रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में उत्तराखंड परिवहन निगम के एक संविदा बस ड्राइवर की अज्ञात कार चालक ने पिटाई कर दी. इसके लिए उसने फिल्मी स्टाइल में बस के आगे अपनी कार लगाई, फिर खिड़की से बस ड्राइवर को बाहर खींचा और दनादन थप्पड़ बरसा दिए. आरोप है कि कार चालक ने वर्दी भी फाड़ी और चाकू से हमला करने के प्रयास किया. जिसमें परिचालक और सवारियों की वजह से बस ड्राइवर की जान बच गई. अब रोडवेज बस ड्राइवर ने रामनगर कोतवाली में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
बस आगे खड़ी की कार, फिर ड्राइवर की कर दी पिटाई: दरअसल, उत्तराखंड परिवहन निगम के रामनगर डिपो में तैनात संविदा ड्राइवर भैरवनाथ गोस्वामी ने पुलिस को एक तहरीर सौंपी है. जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह वो रामनगर से बस में सवारियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था. उसका आरोप है इसी बीच एक अज्ञात कार चालक ने उसकी बस के आगे अपनी कार जबरन खड़ी कर दी. बिना कुछ कहे ही उसके साथ मारपीट कर दी. जिससे बस में सवार यात्री सहम गए.
बस ड्राइवर की पिटाई देख घबरा गए सवारी: पीड़ित बस ड्राइवर का कहना है कि कार चालक ने जब अचानक से अपनी कार बस के आगे लगाई तो उन्होंने बमुश्किल बस में ब्रेक मारे. जिससे एक अप्रिय घटना घटने से बच गई, लेकिन बस में सवार यात्री घबरा गए. उसका आरोप है कि कार से उतरे अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही चाकू से हमला करने का प्रयास भी किया. मारपीट के दौरान उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई.
सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया हरिद्वार: वही, इस घटना के बाद चालक काफी घबरा गया और उसने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दूसरी बस से यात्रियों को हरिद्वार रवाना किया गया. वहीं, मामले में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि बस ड्राइवर की तहरीर पर जांच की जा रही है. आरोप सही पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-