जयपुर. राजस्थान बजट में अन्य राज्यों की पुरानी कारों के ट्रांसफर और पुन: रजिस्ट्रेशन शुल्क में की गई अप्रत्याशित टैक्स बढ़ोतरी में संशोधन की मांग को लेकर प्रदेशभर के कार डीलर्स आंदोलन की राह पर उतर आए हैं. इस संबंध में ऑल राजस्थान वाहन व्यापार संगठन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ज्ञापन देकर टैक्स में राहत की मांग की है. संगठन की ओर से जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में जुटे सैंकड़ों डीलर्स ने कहा कि बजट में सरकार ने टैक्स को दो गुना कर दिया है. ऐसे में सरकार से हमारी मांग है कि पुराने टैक्स को यथावत रखा जाए.
साथ ही चेतावनी दी कि आगामी 15 दिनों में अगर राज्य सरकार ने सकारात्मक निर्णय नहीं लिए तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. संगठन के संयोजक रजत छाबड़ा ने बताया कि अन्य राज्यों से खरीदी गई गाड़ियों का राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करवाने पर वन टाइम टैक्स, ग्रीन टैक्स के रूप में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक पहले ही था. मगर अब इस बजट में ये टैक्स तीन गुना कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री का डोटासरा पर बड़ा हमला, कहा- कागज तैयार हैं, अब आप जाएंगे जेल - Rajasthan Budget Session 2024
ऐसा होने से औसतन एक पुरानी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन शुल्क में बेहताशा बढ़ोतरी कर दी गई है. संगठन के प्रदेश प्रवक्ता महेश पारीक ने बताया कि प्रदेश में अन्य राज्यों से खरीदी गई करीब 300 कारों का प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन होता है, जिससे करीब करोड़ों रुपए राज्य सरकार को टैक्स के रूप में राजस्व की प्राप्ति होती है. अब नए बजट में टैक्स में बढ़ोतरी करने के निर्णय से प्रदेश के 30 हजार कार डीलर्स प्रभावित होंगे.
सरकार को राजस्व नुकसान : श्रीगंगानगर कार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुटवाणी ने बताया कि इस टैक्स बढ़ोतरी से अन्य राज्यों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद होने से राज्य सरकार को सालाना 600 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. उन्होंने बताया कि पुरानी छूट को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदेशभर के डीलर्स आंदोलित हैं. श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, चितौड़गढ, अजमेर और भीलवाड़ा में डीलर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर प्रभारी मंत्रियों व जिला कलेक्टर्स को ज्ञापन दिए हैं.
इसे भी पढ़ें - SOG करेगी रामबाग गोल्फ क्लब अनियमितताओं की जांच, विधानसभा में UDH मंत्री ने की घोषणा - golf club irregularities
इस संबंध में प्रदेशभर के डीलर्स ने बैठक कर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक रविंद्र सिंह भाटी सहित करीब 15 विधायकों को ज्ञापन देकर टैक्स बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग की है. प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा. बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति के लिए 21 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय संघर्ष समिति का गठन किया गया.