ETV Bharat / state

दुल्हन के लिए चूड़ा लेने गई महिला की सड़क हादसे में मौत, दो की हालत नाजुक - Road Accident In Dausa - ROAD ACCIDENT IN DAUSA

Road Accident In Dausa, दौसा के नेशनल हाइवे 21 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ऐसे में दोनों जख्मी महिलाओं को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

Road Accident In Dausa
महिला की सड़क हादसे में मौत (ETV BHARAT RAJASTHAN GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 4:58 PM IST

दौसा. जिले में नेशनल हाइवे 21 पर शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने हादसे की शिकार हुई तीनों महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो महिलाओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिनका दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, शनिवार को करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार ने नेशनल हाइवे 21 पर तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, कार की चपेट में आई दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - छोटा हाथी को लॉरी ने मारी जोरदार टक्कर, बिखर गए करोड़ों रुपये - Road Accident

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में शादी थी. ऐसे में पड़ोस में आने वाली दुल्हन के लिए मृतक महिला नई दुल्हन की ननद और जेठानी के साथ चूड़ा लेने के लिए गई थी. इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गई. मामले में सदर थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एक व्हाइट कलर की स्कॉर्पियो कार (डीएल सीए 5443) स्पीड से सिकंदरा की तरफ से आ रही थी.

इस दौरान आधा दर्जन से अधिक महिलाएं कालाखो के करीब स्थित धर्म कांटे के पास खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं पर कार चढ़ा दी. ऐसे में कुछ महिलाएं तो बच गई, लेकिन तीन महिलाएं कार की चपेट में आ गई. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

इसे भी पढ़ें - डीडवाना में अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में एक की मौत, एक की हालत नाजुक - Road Accident In Didwana

हादसे में एक महिला की मौत, 2 की हालत गंभीर : सदर थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि घायल महिलाओं को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला लाली देवी मीणा (40) पत्नी बाबूलाल मीणा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल ललिता देवी (25) पत्नी लोकेश सैनी और कमलेश सैनी (27) पत्नी महेंद्र सैनी निवासी कालाखो की हालत गंभीर है और दोनों का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. ऐसे में आरोपी की शिनाख्त के लिए हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती की मौत - Accident In Udaipur

मृतक महिला का पति होमगॉर्ड में जवान : परिजनों के बताया कि मृतक महिला का पति बाबूलाल मीणा होमगॉर्ड में जवान है. उसकी ड्यूटी चुनाव में लगी है और उसे मध्यप्रदेश भेजा गया है. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

दौसा. जिले में नेशनल हाइवे 21 पर शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने हादसे की शिकार हुई तीनों महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो महिलाओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिनका दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, शनिवार को करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार ने नेशनल हाइवे 21 पर तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, कार की चपेट में आई दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें - छोटा हाथी को लॉरी ने मारी जोरदार टक्कर, बिखर गए करोड़ों रुपये - Road Accident

मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में शादी थी. ऐसे में पड़ोस में आने वाली दुल्हन के लिए मृतक महिला नई दुल्हन की ननद और जेठानी के साथ चूड़ा लेने के लिए गई थी. इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गई. मामले में सदर थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि दिल्ली नंबर की एक व्हाइट कलर की स्कॉर्पियो कार (डीएल सीए 5443) स्पीड से सिकंदरा की तरफ से आ रही थी.

इस दौरान आधा दर्जन से अधिक महिलाएं कालाखो के करीब स्थित धर्म कांटे के पास खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं पर कार चढ़ा दी. ऐसे में कुछ महिलाएं तो बच गई, लेकिन तीन महिलाएं कार की चपेट में आ गई. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

इसे भी पढ़ें - डीडवाना में अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में एक की मौत, एक की हालत नाजुक - Road Accident In Didwana

हादसे में एक महिला की मौत, 2 की हालत गंभीर : सदर थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि घायल महिलाओं को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला लाली देवी मीणा (40) पत्नी बाबूलाल मीणा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल ललिता देवी (25) पत्नी लोकेश सैनी और कमलेश सैनी (27) पत्नी महेंद्र सैनी निवासी कालाखो की हालत गंभीर है और दोनों का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. ऐसे में आरोपी की शिनाख्त के लिए हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती की मौत - Accident In Udaipur

मृतक महिला का पति होमगॉर्ड में जवान : परिजनों के बताया कि मृतक महिला का पति बाबूलाल मीणा होमगॉर्ड में जवान है. उसकी ड्यूटी चुनाव में लगी है और उसे मध्यप्रदेश भेजा गया है. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.