भिलाई: डीपीएस चौक पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कार चंद मिनटों में ही जलकर राख हो गई. मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवान ने होशियारी दिखाते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल कर लोगों को वहां से हटाया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटों की जद में आधी सड़क आ गई थी.गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
कार बनी आग का शोला: डीपीएस चौक पर खड़ी कार में आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि कार में आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. कार के मालिक विजय चतुरदानी किसी काम से भिलाई आए थे. दोपहर के वक्त जब वो डीपीएस चौक से गुजर रहे थे तभी कार गरम होकर बंद हो गई. कार मालिक गाड़ी को खड़ी कर बाहर निकलते तबतक रेडिएटर के पास से धुंआ उठने लगा. चेक करने पर पता चला कि धुंआ बैटरी के पास से निकला रहा है. कार को ठीक करने के बारे में जबतक विजय सोच पाते तबतक गाड़ी में आग लग गई. कार में लगी आग को बुझाने के लिए विजय ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान से मदद मांगी.
ट्रैफिक जवान ने दिखाई समझदारी: मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवान ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को दी. फायर ब्रिगेड की टीम जबतक वहां पहुंचती तबतक कार जलकर स्वाहा हो चुकी थी. जिस वक्त कार में आग लगी उस वक्त सड़क पर काफी ट्रैफिक थी. जवान ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए लोगों को वहां से हटाया. होली का त्योहार होने के चलते आम दिनों से ज्यादा आज सड़क पर भीड़ भाड़ थी.