ETV Bharat / state

परवाणू में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आई कार और बाइक, 2 की मौके पर मौत, 3 घायल - Solan Car and bike hit by truck

Solan Road Accident: सोलन जिले के परवाणू में अंबाला-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में एक कार और बाइक आने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Solan Car and bike hit by truck
Solan Car and bike hit by truck
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 6:00 AM IST

परवाणू में सड़क हादसा

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आये दिन किसी न किसी जगह से सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, ताजा मामला सोलन जिले के कसौली से सामने आया है. यहां अंबाला-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हिमालयन एक्सप्रेस पर परवाणू के पास एक गलत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दूसरी लेन से जा रही एक कार और बाइक को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 घायलों को अस्पताल भेजा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि ट्रक शिमला से चंडीगढ़ की ओर अपनी लेन में जा रहा था. जैसे ही ट्रक परवाणू के कामली ब्रिज पर पहुंचा तो अनियंत्रित हो गया और दूसरी लेन में चला गया. इस दौरान चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही कार और एक बाइत ट्रक की चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परवाणू पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडर पायलट की लापरवाही से गई महिला की जान, पैराग्लाइडिंग के दौरान नीचे गिरी, आरोपी गिरफ्तार

परवाणू में सड़क हादसा

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आये दिन किसी न किसी जगह से सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, ताजा मामला सोलन जिले के कसौली से सामने आया है. यहां अंबाला-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हिमालयन एक्सप्रेस पर परवाणू के पास एक गलत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दूसरी लेन से जा रही एक कार और बाइक को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 घायलों को अस्पताल भेजा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि ट्रक शिमला से चंडीगढ़ की ओर अपनी लेन में जा रहा था. जैसे ही ट्रक परवाणू के कामली ब्रिज पर पहुंचा तो अनियंत्रित हो गया और दूसरी लेन में चला गया. इस दौरान चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही कार और एक बाइत ट्रक की चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परवाणू पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडर पायलट की लापरवाही से गई महिला की जान, पैराग्लाइडिंग के दौरान नीचे गिरी, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 12, 2024, 6:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.