लखनऊ: मलीहाबाद में तेज रफ्तार चलती कार में इंस्टाग्राम रील बना रहे छात्र की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का इंजन कई फीट दूर जा गिरा. इस हादसे में कार चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. कार में बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेन्टर रेफर कर दिया. यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मलिहाबाद क्षेत्र के केवलहार निवासी समद पुत्र राजू खान जेन कार यूपी 32 बीसी 8535 से मलिहाबाद से अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में स्कूल में छुट्टी हो गयी. सड़क पर खड़े मिर्जागंज निवासी अर्सलान पुत्र पप्पू खान और मोहल्ला बस्ती धन्वंत राय निवासी नवाज पुत्र मुन्नू खान को देखकर समद ने कार रोक दी. दोनों छात्रों ने घर तक छोड़ देने के लिए कहा. समद ने उन्हें कार में बैठा लिया. कार जैसे ही कनकोहरी बाबा की मजार के पास पहुंची तभी कार चालक समद मोबाइल से रील बनाने लगा.
इसे भी पढ़े-बरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत, एक घायल - Road Accident In Bareilly
इसी दौरान कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का इंजन टूटकर करीब 25 फीट दूर जा गिरा. कार चला रहे चालक समद की मौके पर ही मौत हो गई. कार में बैठे छात्र अर्सलान और नवाज गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
इंस्पेक्टर मालिहाबाद सुरेश सिंह ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. पीछे बैठे दो साथियों की हालत गंभीर बनी हुई है. चलती कार में रील बना रहे छात्र की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. पीछे बैठे दो छात्र घायल हो गए. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़े-पीलीभीत में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, तीन महिलाओं की मौत; सात घायल - Road Accident In Pilibhit