ETV Bharat / state

कार खाई में गिरने से चालक घायल, लक्सर में रोड हादसे में मौत के बाद जाम लगाने पर मुकदमा दर्ज

Laksar Road Accident धनौल्टी कंडीसौड़ तहसील के थाना छाम क्षेत्र में कमांद के पास एक कार हादसे में चालक घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर लक्सर में सड़क हादसे में टेंपो चालक की मौत के बाद सड़क जाम किए जाने के मामले में पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि सड़क जाम से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस-प्रशासन की एक नहीं मानी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 3, 2024, 11:56 AM IST

धनौल्टी: कंडीसौड़ तहसील के थाना छाम क्षेत्र में कमांद के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा, जहां घायल का उपचार चल रहा है. घटना कारण भारी बारिश व कोहरा बताया जा रहा है. वहीं घायल को स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि कार करीब 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई.

लक्सर में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: लक्सर में सड़क हादसे में टेंपो चालक की हुई मौत के मामले में शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने 60-70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मौके पर कराई गई वीडियोग्राफी और फोटो की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. उधर ट्रैक्टर ट्राली चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौर हो कि बीते दिन लक्सर रायसी मार्ग पर रायसी गांव के निकट खनन से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर टेंपो चालक कालूराम (50 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद शव के पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया गया. साथ ही ग्रामीणों ने रायसी में शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था. मामले में रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने करीब 60 से 70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा शव को सड़क पर रखकर दो घंटे से अधिक मार्ग को बाधित किया गया. जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वहीं छोटे बच्चे व महिलाएं सड़क पर वाहनों में फंसे रहे. जाम के कारण आवश्यक सेवाएं बाधित रही. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों को समझाया. लेकिन गुस्साए ग्रामीण नहीं माने. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खोला गया. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि सड़क जाम करने वाले 60-70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके पर हुई वीडियोग्राफी और फोटो की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

टेंपो चालक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज: ट्रैक्टर की चपेट में आकर टेंपो चालक की हुई दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गांव निवासी कालू (50 वर्ष) टेंपो चलाता था. बीती रात वह टेंपो लेकर लक्सर से रायसी जा रहा था, जैसे ही वह रायसी स्थित एक पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचा तो सामने से खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मृतक टेंपो चालक के बेटे की तहरीर पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जाम लगाने वालों की पहचान की जा रही है और 60 से 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पढ़ें-

टेंपो चालक की मौत मामले में सड़क पर आए परिजन, शव रखकर किया चक्का जाम

नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार खाई में गिरे, दो युवकों की मौत

सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार, पत्नी और बेटी की मौत, पिता व दो बेटे घायल

धनौल्टी: कंडीसौड़ तहसील के थाना छाम क्षेत्र में कमांद के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा, जहां घायल का उपचार चल रहा है. घटना कारण भारी बारिश व कोहरा बताया जा रहा है. वहीं घायल को स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि कार करीब 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई.

लक्सर में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: लक्सर में सड़क हादसे में टेंपो चालक की हुई मौत के मामले में शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने 60-70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मौके पर कराई गई वीडियोग्राफी और फोटो की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. उधर ट्रैक्टर ट्राली चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौर हो कि बीते दिन लक्सर रायसी मार्ग पर रायसी गांव के निकट खनन से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर टेंपो चालक कालूराम (50 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद शव के पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया गया. साथ ही ग्रामीणों ने रायसी में शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था. मामले में रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने करीब 60 से 70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा शव को सड़क पर रखकर दो घंटे से अधिक मार्ग को बाधित किया गया. जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वहीं छोटे बच्चे व महिलाएं सड़क पर वाहनों में फंसे रहे. जाम के कारण आवश्यक सेवाएं बाधित रही. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों को समझाया. लेकिन गुस्साए ग्रामीण नहीं माने. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खोला गया. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि सड़क जाम करने वाले 60-70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके पर हुई वीडियोग्राफी और फोटो की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

टेंपो चालक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज: ट्रैक्टर की चपेट में आकर टेंपो चालक की हुई दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गांव निवासी कालू (50 वर्ष) टेंपो चलाता था. बीती रात वह टेंपो लेकर लक्सर से रायसी जा रहा था, जैसे ही वह रायसी स्थित एक पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचा तो सामने से खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे टेंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मृतक टेंपो चालक के बेटे की तहरीर पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जाम लगाने वालों की पहचान की जा रही है और 60 से 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पढ़ें-

टेंपो चालक की मौत मामले में सड़क पर आए परिजन, शव रखकर किया चक्का जाम

नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार खाई में गिरे, दो युवकों की मौत

सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार, पत्नी और बेटी की मौत, पिता व दो बेटे घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.