मसूरी: उत्तराखंड में आज का दिन हादसों भरा रहा. पौड़ी जिले में 3 सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई, इन घटनाओं में 17 लोग घायल हो गये. इसके बाद आज शाम को मसूरी कैंपटी रोड जीरो पॉइंट के पास एक और हादसा हुआ. यहां एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में दो महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मसूरी कैंपटी रोड जीरो पॉइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. जिसमें 2 महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से प्राइवेट कार से दोनों महिलाओं और एक बच्चे को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां से तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
स्थानीय निवासी शशांक अरोड़ा ने बताया मसूरी कैंपटी रोड जीरो पॉइंट चांद सिना होटल के पास सड़क किनारे पैराफिट ना होने के कारण हादसा हुआ. अगर सड़क किनारे पैराफिट होता तो कार खाई में ना गिरती. उन्होंने बताया कई बार सड़क किनारे पैराफिट ना होने के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को शिकायत की गई है परंतु कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. आज पैराफिट होता तो शायद घटना टल जाती.
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कार संख्या एचआर 07 एफए 3012 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें सवार शिल्पा बिष्ट पुत्री सुरेश बिष्ट उम्र 25 निवासी मकान नंबर 14 गली नंबर 7 सूर्य अपार्टमेंट फरीदाबाद, संध्या पत्नी सागर निवासी सेक्टर 51 होशियारपुर नोएडा उम्र 30 वह वंश पुत्र सागर उम्र 3 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, सागर पुत्र नरेश उम्र 30 वर्ष और कार चालक देवांश सकुशल हैं.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे पर दिल्ली- यूपी के पर्यटकों का वाहन नदी में समाया, 14 लोगों की मौत, 12 घायल
ये भी पढ़ेंः नींद की झपकी ने लील ली 14 जानें, सदमे में कई परिवार, उत्तराखंड सड़क हादसे की वजह आई सामने