ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर CAQM ने बुलाई आपात बैठक, GRAP 3 के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा की

दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता शनिवार को और खराब हो गई तथा कई इलाके में यह 'गंभीर श्रेणी' में पहुंच गई हैं.

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में हवा की हालत लगातार खराब होती जा रही है. फिलहाल एनसीआर के किसी भी इलाके की हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक निशान को पार कर चुका है. एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर सीएक्यूएम की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई.

बैठक के दौरान सीएक्यूएम ने सभी ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है, विशेष रूप से उन प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर. अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की ढिलाई के परिणामस्वरूप सीएक्यूएम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है. अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. ताकि वे लंबित नागरिक शिकायतों का समाधान करें और सोशल मीडिया पर इन मुद्दों का समाधान करते समय सीएक्यूएम को टैग करें. इसके अलावा, कमीशन ने स्टेज-III ग्रेप के कार्यान्वयन के लिए दैनिक रिपोर्टिंग की आवश्यकता भी व्यक्त की है.

फिलहाल, दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम दावे और वादे तो किया जा रहे हैं लेकिन धरातल पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में जरा भी सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है. दिल्ली की जहरीली हवा विशेष कर बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही है.

सीएक्यूएम बैठक में मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई

  1. निर्माण और विध्वंस स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों का पालन न होना
  2. मोबाइल रिस्पांस सपोर्ट मेकेनिज़म (MRSMs) को बढ़ाने की आवश्यकता
  3. पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) प्रमाणपत्र और समाप्त जीवन वाले वाहनों के नियमन का अपर्याप्त पालन
  4. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर नागरिक शिकायतों का धीमा समाधान

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों की सेहत पर धुंध का अटैक, प्रदूषण से एयर क्वालिटी हुई और खराब; ठंड भी बढ़ने लगी

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में सर्दी की एंट्री, क्या बारिश से बढ़ेगी ठंड, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में हवा की हालत लगातार खराब होती जा रही है. फिलहाल एनसीआर के किसी भी इलाके की हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक निशान को पार कर चुका है. एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर सीएक्यूएम की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई.

बैठक के दौरान सीएक्यूएम ने सभी ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है, विशेष रूप से उन प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर. अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की ढिलाई के परिणामस्वरूप सीएक्यूएम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है. अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. ताकि वे लंबित नागरिक शिकायतों का समाधान करें और सोशल मीडिया पर इन मुद्दों का समाधान करते समय सीएक्यूएम को टैग करें. इसके अलावा, कमीशन ने स्टेज-III ग्रेप के कार्यान्वयन के लिए दैनिक रिपोर्टिंग की आवश्यकता भी व्यक्त की है.

फिलहाल, दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम दावे और वादे तो किया जा रहे हैं लेकिन धरातल पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में जरा भी सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है. दिल्ली की जहरीली हवा विशेष कर बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही है.

सीएक्यूएम बैठक में मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई

  1. निर्माण और विध्वंस स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों का पालन न होना
  2. मोबाइल रिस्पांस सपोर्ट मेकेनिज़म (MRSMs) को बढ़ाने की आवश्यकता
  3. पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) प्रमाणपत्र और समाप्त जीवन वाले वाहनों के नियमन का अपर्याप्त पालन
  4. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर नागरिक शिकायतों का धीमा समाधान

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों की सेहत पर धुंध का अटैक, प्रदूषण से एयर क्वालिटी हुई और खराब; ठंड भी बढ़ने लगी

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में सर्दी की एंट्री, क्या बारिश से बढ़ेगी ठंड, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.