पटना: राजधानी पटना से सटे पुनपुन में रविवार को जदयू नेता सौरभ कुमार की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में मोमबत्ती लेकर सड़कों पर उतरे. 'हत्यारे को फांसी दो' के नारे से पूरा पुनपुन बाजार गूंजता रहा. शाम 6:00 बजे से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जो पुनपुन ब्लाक चौराहा होते हुए मनोरा गुमटी से पूरा पुनपुन शहर को घुमाया गया.
![कैंडल मार्च में शामिल लोग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-04-2024/candlemarch_28042024195448_2804f_1714314288_34.jpg)
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजीः इस दौरान मार्च में शामिल लोगों में गुस्सा था. लोगों ने बताया कि सौरभ ना केवल जदयू का नेता था बल्कि एक कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता भी था. हर छोटे-बड़े समस्याओं को बैठकर मिलजुलकर सुलझाने का प्रयास करता था. सामाजिक कार्यों में रुचि लेता था. सौरभ की याद में कैंडल मार्च निकाला गया. पूरे शहर में भ्रमण करते हुए हत्यारों को फांसी दो पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे.
चुनाव से एक दिन पहले हुई थी हत्याः बता दें कि राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के पुनपुन थाना क्षेत्र के बडहियाकोला गांव के पास शादी समारोह से वापस लौट रहे जेडीयू नेता सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई थी. 25 अप्रैल की रात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई, जिससे उनके सिर में दो गोली लगी. वहीं सौरभ के साथ आ रहे दोस्त मुनमुन को भी कमर में गोली लगी है, जो अभी इलाजरत है.
![पुनपुन में कैंडल मार्च](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-04-2024/candlemarch_28042024192219_2804f_1714312339_414.jpg)
इसे भी पढ़े- जदयू नेता सौरभ हत्याकांड मामले में एसआईटी गठित, 2 आरोपियों को टीम ने उठाया - JDU Leader Saurabh Murder Case
इसे भी पढ़ें- पुनपुन में सौरभ की शोक सभा का आयोजन, सभी दुकानें बंद कर लोगों ने दी श्रद्धांजलि - JDU Leader Shot Dead In Patna