ETV Bharat / state

RO-ARO भर्ती; परीक्षा निरस्त कराने पर अड़े अभ्यर्थी, बरसात में तिरपाल ओढ़कर किया प्रदर्शन, बोले- पुनर्परीक्षा से कम कुछ मंजूर नहीं - आरओ एआरओ परीक्षा बरसात प्रदर्शन

यूपी लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थी मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन पर रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 4:00 PM IST

प्रयागराज में तिरपाल ओढ़कर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन.

प्रयागराज : यूपी लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थी मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन पर रहे. हालांकि बारिश की वजह से प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की संख्या कम थी लेकिन, धरना स्थल पर उनका विरोध जारी रहा. बारिश में भीगने से बचने के लिए अभ्यर्थियों ने तिरपाल ओढ़ रखी थी. इसके बावजूद कई अभ्यर्थी भीग गए.

11 फरवरी को प्रदेश भर में करवाई गई RO-ARO की भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. आयोग के बाहर 24 फरवरी को अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी हुई थी. जिसके बाद आयोग के सचिव के साथ अभ्यर्थियों की वार्ता हुई, जिसमें आयोग ने पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य देने के लिए समय दिया था. साथ ही 21 दिनों में जांच पूरी कर परीक्षा पर फैसला लेने की बात कही थी. जिसके बाद अभ्यर्थी लौट गए थे, लेकिन 26 फरवरी को एक बार फिर भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा कराए जाने की मांग की जाने लगी. जिसके बाद सोमवार से सिविल लाइंस के धरना स्थल पर अभ्यर्थियों ने सुबह से लेकर रात तक डेरा जमाए रहे. मंगलवार को मौसम खराब होने की वजह से अभ्यर्थियों की संख्या में काफी कमी आ गई.

बरसात के बीच धरना-प्रदर्शन

मंगलवार को खराब मौसम की वजह से धरना स्थल पर कुछ अभ्यर्थी ही पहुंचे थे. बरसात के बीच तिरपाल को अभ्यर्थियों ने पानी से भीगने से बचने के लिए इस्तेमाल किया. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें पुनर्परीक्षा से कम कोई बात मंजूर नहीं है. इस बीच पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने अभ्यर्थियों को समझाकर वापस भेजने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और धरना स्थल पर ही नारेबाजी करते हुए डटे हैं.

अमिताभ ठाकुर ने भी अभ्यर्थियों का किया समर्थन

इन अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करने आज़ाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर आए हुए थे.उन्होंने अभ्यर्थियों को उनके हक की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया. साथ ही यह भी कहा कि वे भी आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से पुनर्परीक्षा करवाने की मांग करते हैं. इससे पहले रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. आज़ाद की शहादत दिवस पर आज़ाद अधिकार सेना के लोगों के साथ जाकर आज़ाद पार्क में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे आरओ एआरओ अभ्यार्थी हुए बेकाबू, पुलिस ने खदेड़ा

यह भी पढ़ें : यूपी में दो IPS अफसरों के तबादले; कोलांची प्रयागराज और पवन कुमार साइबर क्राइम भेजे गए

प्रयागराज में तिरपाल ओढ़कर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन.

प्रयागराज : यूपी लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थी मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन पर रहे. हालांकि बारिश की वजह से प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की संख्या कम थी लेकिन, धरना स्थल पर उनका विरोध जारी रहा. बारिश में भीगने से बचने के लिए अभ्यर्थियों ने तिरपाल ओढ़ रखी थी. इसके बावजूद कई अभ्यर्थी भीग गए.

11 फरवरी को प्रदेश भर में करवाई गई RO-ARO की भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. आयोग के बाहर 24 फरवरी को अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी हुई थी. जिसके बाद आयोग के सचिव के साथ अभ्यर्थियों की वार्ता हुई, जिसमें आयोग ने पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य देने के लिए समय दिया था. साथ ही 21 दिनों में जांच पूरी कर परीक्षा पर फैसला लेने की बात कही थी. जिसके बाद अभ्यर्थी लौट गए थे, लेकिन 26 फरवरी को एक बार फिर भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा कराए जाने की मांग की जाने लगी. जिसके बाद सोमवार से सिविल लाइंस के धरना स्थल पर अभ्यर्थियों ने सुबह से लेकर रात तक डेरा जमाए रहे. मंगलवार को मौसम खराब होने की वजह से अभ्यर्थियों की संख्या में काफी कमी आ गई.

बरसात के बीच धरना-प्रदर्शन

मंगलवार को खराब मौसम की वजह से धरना स्थल पर कुछ अभ्यर्थी ही पहुंचे थे. बरसात के बीच तिरपाल को अभ्यर्थियों ने पानी से भीगने से बचने के लिए इस्तेमाल किया. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें पुनर्परीक्षा से कम कोई बात मंजूर नहीं है. इस बीच पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने अभ्यर्थियों को समझाकर वापस भेजने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और धरना स्थल पर ही नारेबाजी करते हुए डटे हैं.

अमिताभ ठाकुर ने भी अभ्यर्थियों का किया समर्थन

इन अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करने आज़ाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर आए हुए थे.उन्होंने अभ्यर्थियों को उनके हक की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया. साथ ही यह भी कहा कि वे भी आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से पुनर्परीक्षा करवाने की मांग करते हैं. इससे पहले रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. आज़ाद की शहादत दिवस पर आज़ाद अधिकार सेना के लोगों के साथ जाकर आज़ाद पार्क में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे आरओ एआरओ अभ्यार्थी हुए बेकाबू, पुलिस ने खदेड़ा

यह भी पढ़ें : यूपी में दो IPS अफसरों के तबादले; कोलांची प्रयागराज और पवन कुमार साइबर क्राइम भेजे गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.