गढ़वा: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद जिले की दोनों विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के बारे से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गढ़वा में 20 और भवनाथपुर में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के तहत गढ़वा विधानसभा और भवनाथपुर विधानसभा में निर्वाचन कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गढ़वा के दोनों विधानसभा सीटों के लिए प्रथम चरण में मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना की तिथि 23 नवंबर निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है, जिसमें निर्वाचन के कार्य सुचारू रूप से चल रहा है.
यहां बनाया गया डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर
गढ़वा डीसी ने बताया कि गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर श्रीसद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा में बनाया गया है, जबकि रिसीविंग सेंटर कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा में होगा.
दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 8,59,935 वोटर
डीसी ने बताया कि गढ़वा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 19 हजार 614 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,14,962 और महिला मतदाताओं की संख्या 2,04,652 है. वहीं भवनाथपुर विधानसभा में कुल मतदाता 4 लाख 40 हजार 321 हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,28,076 और महिला मतदाताओं की संख्या 2,12,245 है.
भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस प्रतिबद्धः एसपी
वहीं इस दौरान गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि पुलिस प्रशासन भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है. आवश्यकता अनुसार और निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पुलिस बल की डेप्लॉयमेंट किया गया है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की सहायता से हम सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी स्वच्छ वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराएंगे.
इंटर स्टेट बॉर्डर पर पैनी नजर
एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड भी पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. साथ ही जिले से सटे इंटर स्टेट बॉर्डर समेत अन्य स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं और पैनी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-