पटनाः 4 जून, दिन-मंगलवार. सुबह के 8 बजते ही ईवीएम में कैद वोट बाहर आने लगेंगे और इसके साथ ही उम्मीदवारों की जीत-हार को लेकर रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. शाम होते-होते कही खुशियों की बारिश होने लगेगी तो कई लोगों की शाम गम के साये से घिर जाएगी, लेकिन रिजल्ट से पहले वाली रात तो सबके लिए कत्ल की रात है. दिल की धड़कने बढ़ी हुई हैं कि आखिर कल क्या होनेवाला है ?
'यही रात अंतिम, यही रात भारी ': कोई पूजा पाठ करने में लगा है तो कोई कार्यकर्ताओं के साथ काउंटिंग को लेकर रणनीति बनाने में जुटा है. कई लोगों को अपनी जीत पक्की लग रही है,लिहाजा लड्डू के भी ऑर्डर दिए जा रहे हैं. लेकिन एक बात जो सच है वो ये कि सभी के दिल की धड़कनें तेज हैं, क्योंकि रिजल्ट के पहले वाली रात अंतिम है और ये रात बहुत ही भारी है.
"मतदान के बाद उम्मीदवारों को काफी हद तक तो ये पता चल ही जाता है कि क्षेत्र की जनता का उन्हें कितना आशीर्वाद मिला है. इसके आधार पर वो अपनी जीत-हार का अंदाजा भी लगा लेते हैं, लेकिन जब तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि हो नहीं जाती, मतगणना हो नहीं जाती है, तब तक तो उन्हें चैन मिलता नहीं है. और आखिरी रात तो कत्ल की रात कही जाती है." प्रिय रंजन भारती, राजनीतिक विशेषज्ञ
पटना से दिल्ली तक हलचलः काउंटिंग से ठीक पहले पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल है. सीएम नीतीश कुमान ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की तो पटना में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साथी नेताओं के साथ बैठक की और काउंटिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए. इसके अलावा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी अपने उम्मीदवारों से लगातार संपर्क में हैं.
चिराग ने की पूजा-अर्चना तो तेजस्वी बना रहे रणनीतिः NDA के घटक एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की तो बिहार में महागठबंधन के स्टार नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली में हैं और इंडी गठबंधन के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं.
इंडी गठबंधन ने 295 सीट जीतने का किया दावाः वैसे तो सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर से केंद्र में मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार बनती दिख रही है, लेकिन इंडी गठबंधन एग्जिट पोल को पूरी तरह झूठ और मनगढ़ंत बता रहा है. इंडी गठबंधन का दावा कि वे 295 सीट पर जीत दर्ज करेंगे और 4 जून को मोदी की विदाई तय है. इंडी गठबंधन के इस दावे पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी उन्हें बस एक दिन और इंतजार करने की नसीहत दे रहे हैं.
"इसमें दिक्कत कहां है ? राहुल गांधी जी को और कुछ घंटे इंतजार करना चाहिए. जनता ने जो आशीर्वाद दिया है वो बिहार के विकास के लिए, देश के विकास के लिए दिया है. तो कल आपको एकदम सही पता चल जाएगा. विकसित भारत का सपना किसी ने देखा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा." सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
बड़े दावे, बढ़ती बेचैनीः रिजल्ट को लेकर सभी दल बड़े-बड़े दावे तो कर रहे हैं लेकिन सबको ये भी पता है कि जब 4 जून की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी तभी जाकर धीरे-धीरे सारी स्थिति स्पष्ट होगी. ऐसे में रिजल्ट से पहले वाली रात सबकी बेचैनी बढ़ी हुई. दिल में न चैन है न आंखों में नींद है.