ETV Bharat / state

16 दिसंबर को श्रीनगर में लगेगी कैंसर ओपीडी, रोगियों को होगा फायदा - CANCER OPD IN SRINAGAR

इमरजेंसी विभाग के पास स्थित रूम नंबर 101 में संचालित होगी ओपीडी, अस्पताल ने पूरी की तैयारियां

CANCER OPD IN SRINAGAR
16 दिसंबर को श्रीनगर में लगेगी कैंसर ओपीडी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कैंसर और पैलिएटिव केयर के मरीजों के लिए एक विशेष ओपीडी 16 दिसम्बर, सोमवार को आयोजित की जाएगी. इस ओपीडी में कैंसर विशेषज्ञ ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी मरीजों की जांच और उपचार करेंगे.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि ये ओपीडी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पास स्थित रूम नंबर 101 में संचालित होगी. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि अस्पताल में नियमित रूप से पेन और पैलिएटिव केयर की ओपीडी चलती है, जो मरीजों को उनके दर्द और अन्य कठिनाइयों से राहत प्रदान करती है. डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली विशेष ओपीडी में डॉ. अजीत तिवारी के मार्गदर्शन में कैंसर के मरीजों की जांच और उपचार किया जाएगा.

अजेय विक्रम सिंह ने कहा यह ओपीडी उन मरीजों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, जिन्हें कैंसर के उपचार की आवश्यकता है. अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों से अपील की है कि वे इस ओपीडी का लाभ उठाने के लिए समय से पहले अस्पताल में पंजीकरण कराएं. साथ ही अपनी जांच के लिए निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचे. जिससे उनको बेहतर उपचार प्राप्त हो सके. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसका फायदा उठाने की अपील की.

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कैंसर और पैलिएटिव केयर के मरीजों के लिए एक विशेष ओपीडी 16 दिसम्बर, सोमवार को आयोजित की जाएगी. इस ओपीडी में कैंसर विशेषज्ञ ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी मरीजों की जांच और उपचार करेंगे.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि ये ओपीडी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पास स्थित रूम नंबर 101 में संचालित होगी. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि अस्पताल में नियमित रूप से पेन और पैलिएटिव केयर की ओपीडी चलती है, जो मरीजों को उनके दर्द और अन्य कठिनाइयों से राहत प्रदान करती है. डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली विशेष ओपीडी में डॉ. अजीत तिवारी के मार्गदर्शन में कैंसर के मरीजों की जांच और उपचार किया जाएगा.

अजेय विक्रम सिंह ने कहा यह ओपीडी उन मरीजों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, जिन्हें कैंसर के उपचार की आवश्यकता है. अस्पताल प्रशासन ने सभी मरीजों से अपील की है कि वे इस ओपीडी का लाभ उठाने के लिए समय से पहले अस्पताल में पंजीकरण कराएं. साथ ही अपनी जांच के लिए निर्धारित समय पर अस्पताल पहुंचे. जिससे उनको बेहतर उपचार प्राप्त हो सके. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसका फायदा उठाने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.