ETV Bharat / state

नूंह में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान, फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने कई दुकानों से लिया सैंपल - नूंह फूड सेफ्टी विभाग

campaign against adulterants: मिलावटखोरों के खिलाफ नूंह में अभियान जारी है. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने कई किराना दुकानों में छापेमारी की और खाद्य पदार्थों का सैपल लेकर जांच के भेज दिया है.

नूंह में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान
campaign against adulterants
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 12:42 PM IST

नूंह: नूंह में मिलावटखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई जारी है. बाजार में बिकने वाली मीठी वस्तुओं में कहीं मिलावट तो नहीं की जा रही है, इसकी जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने कई किराना दुकानों में छापा मार कर सैंपल लिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर उन्हें कहीं भी मिलावट की जानकारी मिले तो वे हमारे विभाग को जानकारी दे सकते हैं.

मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान: नूंह के फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की टीम ने कई किराना दुकानों, मेडिकल दुुकानों में छापेमारी कर के मीठी वस्तुओं का सैंपल लिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने बताया कि दुकानों से चीनी, शहद, शरबत, खांड, बूरा इत्यादि मीठे खाद्य पदार्थ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. मीडिया से बात करते हुए रमेश चौहान ने कहा कि हमलोगों ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. कुछ दिन पहले नूंह जिले में चलने वाली पनीर फैक्ट्री से लेकर मिठाइयों की दुकान और रेस्टोरेंटों पर बिकने वाले रसगुल्ले इत्यादि के भी सैंपल लिए थे. जैसे ही जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर और उनकी टीम द्वारा नूंह शहर में किराना की दुकानों, मेडिकल स्टोर इत्यादि से सैंपल लेने की खबर फैली तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ देर के लिए दुकानदार अपनी दुकानों को भी बंद करते हुए दिखाई दिए.

आम लोगों से अपील: फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि "अगर कहीं पर भी मिलावट का सामान बिकने की सूचना उन्हें मिलती है तो वे बेझिझक जिला फूड ऑफिसर कार्यालय नूंह में संपर्क कर सकते हैं. मिलावटखोरों को किसी सूरत में भी बक्शा नहीं जाएगा. जैसे ही इन सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी, अगर इनमें किसी प्रकार की कोई मिलावट पाई जाती है तो उपरोक्त दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."

नूंह: नूंह में मिलावटखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई जारी है. बाजार में बिकने वाली मीठी वस्तुओं में कहीं मिलावट तो नहीं की जा रही है, इसकी जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने कई किराना दुकानों में छापा मार कर सैंपल लिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर उन्हें कहीं भी मिलावट की जानकारी मिले तो वे हमारे विभाग को जानकारी दे सकते हैं.

मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान: नूंह के फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों की टीम ने कई किराना दुकानों, मेडिकल दुुकानों में छापेमारी कर के मीठी वस्तुओं का सैंपल लिया. फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने बताया कि दुकानों से चीनी, शहद, शरबत, खांड, बूरा इत्यादि मीठे खाद्य पदार्थ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. मीडिया से बात करते हुए रमेश चौहान ने कहा कि हमलोगों ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. कुछ दिन पहले नूंह जिले में चलने वाली पनीर फैक्ट्री से लेकर मिठाइयों की दुकान और रेस्टोरेंटों पर बिकने वाले रसगुल्ले इत्यादि के भी सैंपल लिए थे. जैसे ही जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर और उनकी टीम द्वारा नूंह शहर में किराना की दुकानों, मेडिकल स्टोर इत्यादि से सैंपल लेने की खबर फैली तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ देर के लिए दुकानदार अपनी दुकानों को भी बंद करते हुए दिखाई दिए.

आम लोगों से अपील: फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि "अगर कहीं पर भी मिलावट का सामान बिकने की सूचना उन्हें मिलती है तो वे बेझिझक जिला फूड ऑफिसर कार्यालय नूंह में संपर्क कर सकते हैं. मिलावटखोरों को किसी सूरत में भी बक्शा नहीं जाएगा. जैसे ही इन सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी, अगर इनमें किसी प्रकार की कोई मिलावट पाई जाती है तो उपरोक्त दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."

ये भी पढ़ें: अंबाला में तेज़ रफ्तार मर्सिडीज़ का कहर, राह चलते शख्स को रौंदा, हादसे के बाद आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में मर्डर: भाई ने अपने ही चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.