ETV Bharat / state

देहरादून से फर्रुखाबाद आए सर्वे ऑफ इंडिया के 2 कर्मचारी गंगा में डूबे, एक का शव बरामद - Youth drowned in Ganga - YOUTH DROWNED IN GANGA

सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून से फर्रुखाबाद में पुराने मकानों का सर्वे करने पहुंचे दो कर्मचारी नहाते वक्त गंगा में डूब गए. इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है. Youth Drowned in Ganga

गंगा में सर्च अभियान चलाते पुलिसकर्मी.
गंगा में सर्च अभियान चलाते पुलिसकर्मी. (Photo Credit ; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 10:16 AM IST

YOUTH DROWNED IN GANGA (Video Credit ; Evt Bharat)

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार को गंगा तट पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने गए सर्वे ऑफ इंडिया उत्तराखंड के दो कर्मचारी गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस और गोताखोरों ने एक कर्मचारी का शव बरामद कर लिया है. दूसरे की तलाश जारी है. डूबने वाले दोनों कर्मचारी सर्वे ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे और देहरादून से पुराने मकानों का सर्वे करने टीम के साथ फर्रुखाबाद आए थे.




कादरी गेट प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून के चार कर्मचारी यहां पुराने मकानों का सर्वे करने के लिए आए थे. जिनमें दो शहर के किसी होटल में ठहरे हुए हैं. इनमें दो कर्मचारी संदीप राणा (26) निवासी उत्तरकाशी उत्तराखंड और दिव्यांशु (25) पुत्र जीत सिंह निवासी चमोली पिथौरागढ़ गंगा स्नान करने के लिए गंगा तट पांचाल घाट आए थे. इस दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों कर्मचारी डूब गए.

कर्मचारियों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन फानन मे गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों ने कठिन मशक्कत के बाद संजीव राणा के शव को बरामद कर लिया, लेकिन दिव्यांशु का कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल देर रात तक सर्च अभियान चलता रहा. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ लग गई थी. वहीं कर्मचारियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद: गंगा में डूब कर दो दोस्तों की मौत से मचा कोहराम

यह भी पढ़ें : गंगा में डूबते रिश्तेदार को बचाने गए युवक की डूबकर मौत

YOUTH DROWNED IN GANGA (Video Credit ; Evt Bharat)

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार को गंगा तट पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने गए सर्वे ऑफ इंडिया उत्तराखंड के दो कर्मचारी गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस और गोताखोरों ने एक कर्मचारी का शव बरामद कर लिया है. दूसरे की तलाश जारी है. डूबने वाले दोनों कर्मचारी सर्वे ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे और देहरादून से पुराने मकानों का सर्वे करने टीम के साथ फर्रुखाबाद आए थे.




कादरी गेट प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून के चार कर्मचारी यहां पुराने मकानों का सर्वे करने के लिए आए थे. जिनमें दो शहर के किसी होटल में ठहरे हुए हैं. इनमें दो कर्मचारी संदीप राणा (26) निवासी उत्तरकाशी उत्तराखंड और दिव्यांशु (25) पुत्र जीत सिंह निवासी चमोली पिथौरागढ़ गंगा स्नान करने के लिए गंगा तट पांचाल घाट आए थे. इस दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों कर्मचारी डूब गए.

कर्मचारियों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन फानन मे गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों ने कठिन मशक्कत के बाद संजीव राणा के शव को बरामद कर लिया, लेकिन दिव्यांशु का कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल देर रात तक सर्च अभियान चलता रहा. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ लग गई थी. वहीं कर्मचारियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद: गंगा में डूब कर दो दोस्तों की मौत से मचा कोहराम

यह भी पढ़ें : गंगा में डूबते रिश्तेदार को बचाने गए युवक की डूबकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.