रुद्रप्रयाग/हल्द्वानी/रुद्रपुर/अल्मोड़ा : धामी सरकारे के दो साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. धामी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने कहा इन दो सालों में सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं. पंचायतों के सशक्तिकरण के साथ-साथ नारी शक्ति सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबों के कल्याण, किसानों के उत्थान, युवाओं के कल्याण के अलावा पर्यटन क्षेत्र अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं.
रुद्रप्रयाग में रहे सतपाल महाराज: रुद्रप्रयाग में प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा प्रदेश में धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया गया है. परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए कानून बनाया गया है. 80 से अधिक नकल माफियाओं को जेल में डाला गया. अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई हुई है. UCC विधेयक पास किया गया. भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड 1064 ऐप की शुरुआत की गई. दंगाइयों के विरुद्ध कार्यवाही को ट्रिब्यूनल का गठन किया गया. इसके गठन के बाद अब जो भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.
सतपाल महाराज ने कहा राज्य सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश में विभिन्न धार्मिक सर्किटों का निर्माण किया है. मानसखंड मन्दिर माला मिशन के तहत 48 मन्दिरों का चयन कर प्रथम चरण में 16 मन्दिरों में अवस्थापना विकास कार्य किये जा रहे हैं. बदरीनाथ धाम के विकास के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में श्री बदरीनाथ धाम को Smart Spiritual Hill Town के रूप में विकसित करने के लिये 273 करोड़ की धनराशि के कार्य किये जा रहे हैं. वाईब्रेन्ट विलेज योजना के तहत माणा गांव में 5 परियोजनाओं की स्वीकृति राज्य सरकार को दी गई है. जागेश्वर धाम, महासू देवता हनोल, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को बदरीनाथ केदारनाथ की भांति विकसित करने के लिये मास्टर प्लान बनाया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 5000 से अधिक होम स्टे बन चुके हैं. सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में 2449.35 करोड़ की धनराशि से 2960.02 किमी सड़कों का निर्माण किया गया.
सतपाल महाराज ने कहा डबल इंजन सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से प्रदेश में निरन्तर विकास की गंगा बह रही है. राज्य को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी गई. बहुप्रतिक्षित लखवाड़ एवं जमरानी बांध परियोजना को स्वीकृति दी गई. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के 486 करोड़ की लागत से निर्मित नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया गया.
बहुप्रतिक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का हुआ शुभारंभ किया गया है.
रुद्रपुर में सौरभ बहुगुणा ने संभाली कमान: धामी सरकार के दो वर्ष होने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा उन्हें गर्व है की वह उस पल के साक्षी बने जब हमारी सरकार ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया. आज अन्य राज्य भी यूसीसी लागू करने का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने समय समय में ठोस कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा युवाओं के भविष्य को देखते हुए हमारी सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाया है. प्रदेश में सरकार द्वारा 48 योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया है. इसके अलावा कई क्षेत्रों में सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा की सरकार अब तक आयुष्मान कार्ड योजना के तहत से 7 लाख लोगों को निशुल्क इलाज का लाभ दे चुके हैं.लखपति दीदी योजना के तहत 2025 तक प्रदेश की सवा लाख दीदियों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
अल्मोड़ा में रेखा आर्य ने गिनाई उपलब्धियां: अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के कार्यों को गिनाया. रेखा आर्या ने कहा भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार ने दो वर्षो में 48 योजनाओं को संचालित करने का कार्य किया है. सरकार जो कहती है वह करती है. उन्होंने कहा इन दो वर्षों में 48 गारंटी जो मुख्यमंत्री व पूरी सरकार ने जनमानस को दी थी उनको पूरा करने का कार्य किया है. हमने ऐसा कानून उत्तराखंड में बनाया जो एक नजीर बनी ह. यूसीसी यानी उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कानून जनता को समर्पित हुआ है. इसके अलावा नकल रोधी कानून जनता को समर्पित हुआ है. युवाओं के लिए चार प्रतिशत का आरक्षण उनको समर्पित किया है. राज्य आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत का आरक्षण समर्पित हुआ है. मातृ शक्ति को 30 प्रतिशत का आरक्षण समर्पित हुआ है.
पढे़ं-धामी सरकार के दो साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, कहा-हर मोर्चे पर फेल हुई सरकार