शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अब शहरी विकास विभाग की भी नई जिम्मेवारी मिली. शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही वह पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने विकास कार्यों में किसी भी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं करने को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने नया दायित्व संभालते ही अधिकारियों की बैठक बुलाई और प्रदेश भर के शहरों में चल रहे विकास कार्यों पर फीडबैक लिया.
विकास कार्यों को समय से पूरा करने के दिए निर्देश: बैठक में उन्होंने कहा शहरों में लोगों को सभी तरह की सुविधा समय पर मिले. इसके लिए सभी छोटे और बड़े प्रोजेक्टों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा होगा. जिसका मॉनिटरिंग वो खुद करेंगे. प्रदेश भर में कुल 60 शहरी निकाय हैं. जिसके अंदर लाखों की आबादी आती है. उन्होंने कहा सभी शहरी निकायों का एक समान विकास किया जाएगा. इसको लेकर अधिकारियों से शहरी निकायों में चल रहे कार्यों की जानकारी मांगी गई हैं.
मार्च 2025 में पूरी होगी 1448 करोड़ की योजना: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की राजधानी शिमला में लोगों को 24 घंटे पानी मिले. इसके लिए 1448 करोड़ की योजना तैयार की गई हैं. जिसके माध्यम से सतलुज नदी से शिमला शहर के लिए पानी उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा इसके पहले चरण का 60 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है. अब अगले चरण में शहर में पानी के डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य पूरा किया जाना है. इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. इसके बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग ने इस योजना को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. इस कार्य को शिमला जल प्रबंधन निगम के माध्यम से किया जा रहा हैं.
स्मार्ट सिटी कार्यों पर रहेगी नजर: शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के दो नगर निगम शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई कार्य चल रहे हैं, जो साल 2015 और 2016 में शुरू हुए थे. उन्होंने कहा इस प्रोजेक्ट के तहत कुछ काम पूरे हो गए हैं. वहीं, कुछ कार्य अभी लंबित हैं. प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ऐसे कार्यों को समय पर पूरा करने की रहेगी. उन्होंने कहा शहरों का लगातार विस्तार होने से सड़कों पर ट्रैफिक दवाब बढ़ रहा है. ऐसे में शहरों में और बड़ी पार्किंग बनाए की जरूरत है. इस पर भी प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विधायक सुधीर शर्मा का फेसबुक पेज हैक, साइबर थाने में शिकायत दर्ज