ETV Bharat / state

'दिल्ली से खाली हाथ हिमाचल आए नड्डा, अपने ही घर में लोगों का किया तिरस्कार'

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने जेपी नड्डा पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने हरियाणा-जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है.

नड्डा पर जगत सिंह नेगी का पलटवार
नड्डा पर जगत सिंह नेगी का पलटवार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 6:33 PM IST

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में हिमाचल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला था. अब हिमाचल के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर जुबानी हमला बोला हैं.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं. केंद्र सरकार में उनको बहुत अच्छा मंत्रालय मिला है, लेकिन दिल्ली से खाली हाथ हिमाचल आए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अपने ही घर में लोगों का तिरस्कार और सरकार को कोस कर चले गए. नड्डा की बातों में कोई दम नहीं रहा. वो लंबे समय से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. केंद्र में पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है. इस दौरान खुद भी केंद्र में मंत्री रहे हैं, लेकिन हिमाचल के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. प्रदेश में 2023 में भारी प्राकृतिक आपदा आई थी, उसको लेकर नड्डा ने एक शब्द भी नहीं बोला, वहीं केंद्र से 9700 करोड़ का पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट) फंड मिलना चाहिए था, लेकिन इसके तहत केंद्रीय मंत्री एक भी पैसा हिमाचल को नहीं दिला सके. हिमाचल में अभी बाढ़ आई उसके लिए कुछ नहीं दिलाया गया. वहीं, BBMB के मामले पर कोर्ट से फैसला आने के बाद हमारा हक नहीं दिला पा रहे हैं. कभी पंजाब के साथ हिमाचल के शानन प्रोजेक्ट के मामले पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. असल में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल के हकों को लेकर कुछ कर ही नहीं पाए हैं. हिमाचल की रक्षा करने बजाए नड्डा भाजपा के हितों का ज्यादा ध्यान रखते हैं.'

जगत सिंह नेगी का जेपी नड्डा पर पलटवार (ETV BHARAT)

हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि, 'केंद्र और राज्यों में भाजपा की सरकारों से भी लोग परेशान हैं. पिछले दस सालों में देश और प्रदेश की आर्थिकी बर्बाद हुई है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी हालात खराब हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर प्रदेश में अमन और शांति का हल्ला बोला था. लद्दाख को UT बना दिया गया, जिस कारण वहां लगातार राज्यपाल का शासन रहने से पूरा सिस्टम ही गड़बड़ा गया. इंडिया को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहा जता है, लेकिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रपिता की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के समक्ष अपनी बात रखने जा रहे पर्यावरण विद् सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया. ऐसे में बताएं की देश में कहां पर अमन और शांति है. यही हाल हरियाणा में है. वहां न तो किसानों को लाभ मिल रहा है और न ही खेलों में पदक विजेताओं को कोई सुविधा दी जा रही हैं. भाजपा के राज में हरियाणा में सभी वर्गों का शोषण हुआ है.'

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार को डीए की एक किश्त देने को चाहिए इतने करोड़, सीएम पर 4 लाख पेंशनर्स-कर्मचारियों की उम्मीद का दवाब

ये भी पढ़ें: "शिक्षा के स्तर पर हिमाचल का देश में 21वां स्थान, कभी टॉप-3 में आता था प्रदेश"

शिमला: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में हिमाचल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला था. अब हिमाचल के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर जुबानी हमला बोला हैं.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं. केंद्र सरकार में उनको बहुत अच्छा मंत्रालय मिला है, लेकिन दिल्ली से खाली हाथ हिमाचल आए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अपने ही घर में लोगों का तिरस्कार और सरकार को कोस कर चले गए. नड्डा की बातों में कोई दम नहीं रहा. वो लंबे समय से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. केंद्र में पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है. इस दौरान खुद भी केंद्र में मंत्री रहे हैं, लेकिन हिमाचल के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. प्रदेश में 2023 में भारी प्राकृतिक आपदा आई थी, उसको लेकर नड्डा ने एक शब्द भी नहीं बोला, वहीं केंद्र से 9700 करोड़ का पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट) फंड मिलना चाहिए था, लेकिन इसके तहत केंद्रीय मंत्री एक भी पैसा हिमाचल को नहीं दिला सके. हिमाचल में अभी बाढ़ आई उसके लिए कुछ नहीं दिलाया गया. वहीं, BBMB के मामले पर कोर्ट से फैसला आने के बाद हमारा हक नहीं दिला पा रहे हैं. कभी पंजाब के साथ हिमाचल के शानन प्रोजेक्ट के मामले पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. असल में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल के हकों को लेकर कुछ कर ही नहीं पाए हैं. हिमाचल की रक्षा करने बजाए नड्डा भाजपा के हितों का ज्यादा ध्यान रखते हैं.'

जगत सिंह नेगी का जेपी नड्डा पर पलटवार (ETV BHARAT)

हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि, 'केंद्र और राज्यों में भाजपा की सरकारों से भी लोग परेशान हैं. पिछले दस सालों में देश और प्रदेश की आर्थिकी बर्बाद हुई है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी हालात खराब हैं. जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर प्रदेश में अमन और शांति का हल्ला बोला था. लद्दाख को UT बना दिया गया, जिस कारण वहां लगातार राज्यपाल का शासन रहने से पूरा सिस्टम ही गड़बड़ा गया. इंडिया को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहा जता है, लेकिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रपिता की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के समक्ष अपनी बात रखने जा रहे पर्यावरण विद् सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया. ऐसे में बताएं की देश में कहां पर अमन और शांति है. यही हाल हरियाणा में है. वहां न तो किसानों को लाभ मिल रहा है और न ही खेलों में पदक विजेताओं को कोई सुविधा दी जा रही हैं. भाजपा के राज में हरियाणा में सभी वर्गों का शोषण हुआ है.'

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार को डीए की एक किश्त देने को चाहिए इतने करोड़, सीएम पर 4 लाख पेंशनर्स-कर्मचारियों की उम्मीद का दवाब

ये भी पढ़ें: "शिक्षा के स्तर पर हिमाचल का देश में 21वां स्थान, कभी टॉप-3 में आता था प्रदेश"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.