ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का दावा, कैबिनेट की 16 बैठकों में लिए 273 फैसले पूरी तरह लागू - CABINET MINISTER JAGAT SINGH NEGI

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा सरकार ने 16 कैबिनेट बैठक में लिए गए 273 फैसलों को पूरी तरह से लागू कर दिए हैं.

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 2:54 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बड़ा दावा किया है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जनवरी 13 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 तक कैबिनेट की 16 बैठकें हुई हैं. इन मीटिंग में कुल 288 फैसले लिए गए. इन में से 273 निर्णय पूरी तरह से कार्यान्वित किए गए हैं. राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक में ये जानकारी दी गई.

कैबिनेट उप-समिति की मीटिंग के दौरान मंत्रिमंडल की बैठकों में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा की गई. बैठक में शेष बचे 15 निर्णयों को लेकर चर्चा की गई. ये निर्णय वन, सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, बागवानी, उद्योग, राजस्व, परिवहन, कृषि और कार्मिक विभाग से जुड़े है.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों को इन निर्णयों को कार्यान्वित करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गए यह निर्णय शीघ्र कार्यान्वित किए जाएं, ताकि आम जनता को लाभ मिल सके. बैठक में समिति के सदस्य सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन और संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग कुलविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार 11 दिसंबर 2024 को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है. इस अवसर पर सीएम सुखविंदर ने सभी मंत्रियों से अपने विभागों की उपलब्धि बताने को कहा है. साथ ही सरकार के कार्यकाल में लिए गए फैसलों की जानकारी भी एक किताब के माध्यम से जारी करने की योजना है. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को बिलासपुर में सुक्खू सरकार दो साल पूरे होने की खुशी में जश्न मनाएगी. इसको लेकर बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: "पहले 'टॉयलेट टैक्स' फिर चुनाव में उछाला 'सीएम का समोसा', नए-नए शब्द ढूंढकर लाती है भाजपा"

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बड़ा दावा किया है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जनवरी 13 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 तक कैबिनेट की 16 बैठकें हुई हैं. इन मीटिंग में कुल 288 फैसले लिए गए. इन में से 273 निर्णय पूरी तरह से कार्यान्वित किए गए हैं. राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक में ये जानकारी दी गई.

कैबिनेट उप-समिति की मीटिंग के दौरान मंत्रिमंडल की बैठकों में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा की गई. बैठक में शेष बचे 15 निर्णयों को लेकर चर्चा की गई. ये निर्णय वन, सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, बागवानी, उद्योग, राजस्व, परिवहन, कृषि और कार्मिक विभाग से जुड़े है.

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों को इन निर्णयों को कार्यान्वित करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गए यह निर्णय शीघ्र कार्यान्वित किए जाएं, ताकि आम जनता को लाभ मिल सके. बैठक में समिति के सदस्य सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन और संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग कुलविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार 11 दिसंबर 2024 को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है. इस अवसर पर सीएम सुखविंदर ने सभी मंत्रियों से अपने विभागों की उपलब्धि बताने को कहा है. साथ ही सरकार के कार्यकाल में लिए गए फैसलों की जानकारी भी एक किताब के माध्यम से जारी करने की योजना है. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को बिलासपुर में सुक्खू सरकार दो साल पूरे होने की खुशी में जश्न मनाएगी. इसको लेकर बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: "पहले 'टॉयलेट टैक्स' फिर चुनाव में उछाला 'सीएम का समोसा', नए-नए शब्द ढूंढकर लाती है भाजपा"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.