अंबाला: कैबिनेट मंत्री बनते ही अनिल विज ने विकास का पहिया फिर तेजी से चलाना शुरू कर दिया है. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कल अंबाला कैंट निवासियों को पांच धर्मशालाओं का शिलान्यास करके बड़ी सौगात दी थी और आज एक बार फिर से अंबाला कैंट निवासियों को चार धर्मशालाओं का शिलान्यास करके बड़ी सौगात दी है. अब से पहले वो अंबाला कैंट में 150 धर्मशालाएं बनवा चुके हैं.
लोगों ने किया विज का स्वागत: पहला कार्यक्रम उन्होंने बीसी बाजार में किया, जहां उन्होंने धर्मशाला का शिलान्यास किया. जैसे ही अनिल विज धर्मशाला का शिलान्यास करने पहुंचे तो लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
"कुछ लोग चाहते थे कि मैं न जीतूं" : उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी धर्मशालाओं के टेंडर चुनाव से पहले जारी हो चुके थे, लेकिन कुछ लोग चाहते थे कि मैं न जीतूं. इसलिए ये काम रुकवा दिए गए थे. उन्होंने अंबाला की जनता को महान बताया और कहा कि अंबाला की जनता जानती है, इसलिए अंबाला की जनता पर इन दुष्ट आत्माओं का असर नहीं पड़ा और अंबाला की जनता ने मुझे सातवीं बार जीता दिया. उन्होंने कहा कि जब कोई सुनता है कि सात बार विधानसभा पहुंच गए तो उनकी आंखें चौड़ी हो जाती है. अरे 4 बार तो मैं लगातार विधानसभा पहुंचा हुं, यानी मैंने चौका लगाया है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के "गब्बर" को आया गुस्सा, सेनेटरी इंस्पेक्टर को जमकर लगाई फटकार
इसे भी पढ़ें : फिर से सजेगा 'गब्बर' का दरबार, विज हर मंडे सुनेंगे जनता की फरियाद