बालोद: लोकसभा चुनाव का पर्व शुरू हो गया है. ऐसे में जिले सहित पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अब सरकार के साथ साथ आम जनता भी अलग अलग तरीकों से मतदाताओं को जागरूक करने प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में देखने को मिला है. जहां विवाह के दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया है.
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी पहल: बालोद जिले में डोंडी ब्लॉक के ग्राम आड़ेझर में अनोखे ढंग से विवाह को संपन्न कराया गया है, जो कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. विवाह के दौरान हर रस्मों में मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया गया. इस दौरान दूल्हा-दुलहन और बाराती भी हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्तियां लेकर मतदाताओं को जागरूक करते नजर आए. यह अनोखी पहल लोकसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह के जरिए की गई है.
हर रस्मों में मतदाता जागरूकता का दिया संदेश: ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने बताया, "विवाह स्थल एक ऐसी जगह होती है, जहां वर वधु के साथ उनके परिवार और परिवारों से जुड़े हुए आसपास के सैकड़ों लोग शामिल होते हैं. यहां भी शादी में आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. तो हर रस्मों में मतदाता जागरूकता के संदेशों को भी शामिल किया गया. ऐसा करने से यह एक अनोखा विवाह भी बन गया." इस विवाह को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उन्होंने बालोद जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अनोखी पहल की है.
शत प्रतिशत मतदान का रखा लक्ष्य: शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस दौरान ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह ने वर-वधु को नए दम्पत्य जीवन की बधाई दी और उनसे अपील किया कि मतदान जरूर करें. इसके साथ ही अपने परिवार के लोगों से भी मतदान करवाएं. उन्होंने इस बार शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है.