रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के रिक्त रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होने वाले हैं. इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रायपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सुनील सोनी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जानकारों के मुताबिक, किसी भी संसद की सक्रियता और निष्क्रियता का पता सांसद में उसकी गतिविधियों से चलता है. ऐसे में सुनील सोनी ने बतौर सांसद लोकसभा की कितनी चर्चाओं में भाग लिया, कितने सवाल लगाए, उनकी उपस्थिति कितनी रही, सुनील सोनी का औसत प्रदर्शन कैसा रहा. इस सभी सवालों के जवाब आपको सुनील सोनी के रिपोर्ट कार्ड से मिलेगा.
बतौर सांसद सुनील सोनी का रिपोर्ट कार्ड : सबसे पहले बात करते हैं 17वीं लोकसभा में सांसद रहे सुनील सोनी के संसद में उपस्थित की. क्योंकि कहा जाता है कि यदि संसद में ज्यादा उपस्थिति सांसद की रहती है तो स्वाभाविक है कि वह सक्रिय भी होंगे. लोकसभा के आंकड़ों के मुताबिक, सांसद रहते हुए सुनील सोनी की उपस्थिति संसद में 96 प्रतिशत रही है. यदि पूरे सांसदों की बात की जाए तो यह औसत 89 फीसदी है. यदि छत्तीसगढ़ के सांसदों की तुलना करें तो यह प्रतिशत 88 फीसदी है. यानी कि राज्य और राष्ट्रीय औसत में उपस्थित के मामले में सुनील सोनी का बेहतर प्रदर्शन रहा।
कितनी चर्चाओं में सुनील सोनी ने लिया भाग : अब बात करते हैं कि सुनील सोनी ने सांसद रहते हुए कितनी चर्चाओं में भाग लिया है. लोकसभा के आंकड़ों के मुताबिक, सुनील सोनी 29 चर्चाओं में शामिल हुए. इस संबंध में राष्ट्रीय औसत की चर्चाओं की बात की जाए तो यह 46.7 फीसदी रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में चर्चा में शामिल होने वाले सांसदों का औसत 27.2 फीसदी रहा है. यानी कि राज्य के सांसदों में तो सुनील सोनी चर्चाओं में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन राष्ट्रीय औसत से वे काफी पीछे रहे.
संसद में पूछे गए सवालों के आंकड़े : लोकसभा के आंकड़ों के मुताबिक, संसद में पूछे गए सवालों की बात की जाए तो सुनील सोनी ने अपने कार्यकाल में 158 सवाल पूछे हैं. सांसदों के सवाल पूछे जाने का राष्ट्रीय औसत 210 था. वहीं, छत्तीसगढ़ के सांसदों के सवाल पूछने की औसत की बात की जाए तो यह 169 रहा. यानी कि सुनील सोनी प्रश्न पूछने के मामले में राज्य के औसत में थोड़ा पीछे रहे. लेकिन राष्ट्रीय औसत में यह अंतर काफी ज्यादा रहा. यानी कि सवाल पूछे जाने के मामले में सुनील सोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
छत्तीसगढ़ के सांसदों में सुनील चौथे स्थान पर रहे : लोकसभा के आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के अन्य सांसदों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले तत्कालीन भाजपा सांसद अरुण साव थे. उन्होंने 372 सवाल पूछे हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपक बैज रहे हैं. उन्होंने 301 सवाल संसद में पूछे हैं. भाजपा के ही तात्कालिन सांसद विजय बघेल तीसरे स्थान पर थे, उन्होंने कल 277 सवाल पूछे थे. इसके बाद सुनील सोनी चौथा नंबर पर रहे और उन्होंने 158 सवाल संसद में पूछे थे. इस तरह से सवाल पूछने के मामले में छत्तीसगढ़ के 11 सांसदों में से सुनील सोनी चौथे स्थान पर रहे.
संसद में उपस्थिति के आंकड़े : लोकसभा के आंकड़ों के मुताबिक, संसद में उपस्थित की बात की जाए तो सुनील सोनी छत्तीसगढ़ के सांसदों में दूसरे स्थान पर रहे. सुनील सोनी की संसद में उपस्थित 96 फीसदी थी. वहीं, भाजपा के तत्कालीन सांसद मोहन मंडावी की संसद में उपस्थिति 100 फीसदी रही है. वह कांकेर लोकसभी सीट से सांसद थे.
इन सभी आंकड़ों पर नजर डालें तो सुनील सोनी का सांसद के तौर पर कार्यकाल औसत रहा है. उन्होंने सवाल पूछने में भी संसद में कोई कमी नहीं की. यही कारण था कि वह 11 सांसदों में से चौथे नंबर पर थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा सवाल पूछा था. वही उपस्थिति भी उनकी संसद में अच्छी खासी रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सांसद के तौर पर सुनील सोनी संसद में काफी सक्रिय रहे हैं.
सोर्स - लोकसभा की बेबसाइट.