ETV Bharat / state

बिलासपुर में ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ड्राइवर गिरफ्तार - Child dies in Bilaspur

Child dies in Bilaspur बिलासपुर में हाइवा की चपेट में आने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. मामले में आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

mashum
mashummashum
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 4:57 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 5:10 PM IST

बिलासपुर में हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत

बिलासपुर: जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार हाइवा ने एक मासूम को रौंद डाला. हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है. ये घटना बिलासपुर रतनपुर नेशनल हाईवे में सेंदरी की है. कछार गांव के पास रेत से भरे हाइवा ने गुरुवार सुबह 9 बजे सात साल के मासूम बच्चे को रौंद डाला. मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सुबह हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हाइवा को भी जब्त कर लिया है. - मृत बच्चे के परिजन

हाइवा चालक गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-कोनी थाना क्षेत्र के कछार गांव के पास रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से 7 साल के मासूम निखिल खूंटे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मिलकर बिलासपुर-रतनपुर हाइवे को जाम कर दिया. मामले में कार्रवाई के दौरान कोनी पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही हाइवा को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाइश दी है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीण पीड़ित परिवार के मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.

बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में एसटीएफ जवान का भाई मारा गया
धान खरीदी की तारीख बढ़ने से अन्नदाता खुश, धमतरी ने खरीदी के रिकॉर्ड को किया पार
दुर्ग भिलाई में ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं ! बगैर हेलमेट बाइक चालकों पर जुर्माना

बिलासपुर में हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत

बिलासपुर: जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार हाइवा ने एक मासूम को रौंद डाला. हादसे में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है. ये घटना बिलासपुर रतनपुर नेशनल हाईवे में सेंदरी की है. कछार गांव के पास रेत से भरे हाइवा ने गुरुवार सुबह 9 बजे सात साल के मासूम बच्चे को रौंद डाला. मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सुबह हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हाइवा को भी जब्त कर लिया है. - मृत बच्चे के परिजन

हाइवा चालक गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-कोनी थाना क्षेत्र के कछार गांव के पास रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से 7 साल के मासूम निखिल खूंटे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मिलकर बिलासपुर-रतनपुर हाइवे को जाम कर दिया. मामले में कार्रवाई के दौरान कोनी पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही हाइवा को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाइश दी है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीण पीड़ित परिवार के मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.

बीजापुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में एसटीएफ जवान का भाई मारा गया
धान खरीदी की तारीख बढ़ने से अन्नदाता खुश, धमतरी ने खरीदी के रिकॉर्ड को किया पार
दुर्ग भिलाई में ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं ! बगैर हेलमेट बाइक चालकों पर जुर्माना
Last Updated : Feb 1, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.