ETV Bharat / state

उपचुनाव रिजल्ट के रिएक्शन, मायूस दिखे भाजपा अध्यक्ष, यशपाल आर्य ने सत्तापक्ष को घेरा, सरकारी मशीनरी पर कसा तंज - Uttarakhand by election result - UTTARAKHAND BY ELECTION RESULT

Uttarakhand by election result, उत्तराखंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. उपचुनाव रिजल्ट के बाद पॉलिटिकल रिएक्शन आने शुरू हो गये हैं. उपचुनाव में हार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मायूस दिखे. महेंद्र भट्ट ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए समीक्षा करने की बात कही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने यशपाल आर्य ने सत्तापक्ष को घेरा है. उन्होंने सरकारी मशीनरी पर तंज कसा है.

Etv Bharat
उपचुनाव रिजल्ट के रिएक्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 8:26 PM IST

उपचुनाव रिजल्ट के रिएक्शन (Etv Bharat)

देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में हार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हार की जिम्मेदारी ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के जीतने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को जो हार मिली है उसकी पार्टी समीक्षा करेगी. वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कांग्रेस को इस जीत से अति उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस ने भाजपा का कोई नुकसान नहीं किया है.

महेंद्र भट्ट ने कहा बदरीनाथ में कांग्रेस ने अपनी सीट बचाई है. मंगलौर में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को नहीं बल्कि बीएसपी को हराया है. उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेना नैतिकता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा मंगलौर जैसे क्षेत्र में जहां भाजपा की जमानत जब्त हो जाती थी केवल 422 के मार्जिन के हारना, एक तरह की जीत है.

वहीं, बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की. एक दूसरे को रंग लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया. यशपाल आर्य ने कहा यह जीत कांग्रेस नेताओं की एकजुटता की जीत है. इस दौरान यशपाल आर्य ने सरकार को जमकर घेरा.

यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा उपचुनाव के दौरान भाजपा ने पूरे धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. लोगों को शराब बांटी. इसके बाद भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नाकार दिया. उपचुनाव में हुई जीत लोकतंत्र की जीत हुई है. उन्होंने कहा उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ने सभी तरह के हथकंडे अपनाये, इसके बाद भी उपचुनाव में भाजपा की करारी हार हुई. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी धर्म और नफरत की राजनीति करती है. अब जनता धर्म और नफरत की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी धर्म और नफरत की राजनीति करने वाले को ललकार रहे हैं.

पढे़ं- कांग्रेस ने जीता बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव, लखपत बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों से हराया - Badrinath by election result 2024

उपचुनाव रिजल्ट के रिएक्शन (Etv Bharat)

देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में हार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हार की जिम्मेदारी ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के जीतने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को जो हार मिली है उसकी पार्टी समीक्षा करेगी. वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कांग्रेस को इस जीत से अति उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस ने भाजपा का कोई नुकसान नहीं किया है.

महेंद्र भट्ट ने कहा बदरीनाथ में कांग्रेस ने अपनी सीट बचाई है. मंगलौर में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को नहीं बल्कि बीएसपी को हराया है. उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेना नैतिकता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा मंगलौर जैसे क्षेत्र में जहां भाजपा की जमानत जब्त हो जाती थी केवल 422 के मार्जिन के हारना, एक तरह की जीत है.

वहीं, बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में हुए उपचुनाव में जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की. एक दूसरे को रंग लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया. यशपाल आर्य ने कहा यह जीत कांग्रेस नेताओं की एकजुटता की जीत है. इस दौरान यशपाल आर्य ने सरकार को जमकर घेरा.

यशपाल आर्य ने सरकार को घेरा: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा उपचुनाव के दौरान भाजपा ने पूरे धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. लोगों को शराब बांटी. इसके बाद भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नाकार दिया. उपचुनाव में हुई जीत लोकतंत्र की जीत हुई है. उन्होंने कहा उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ने सभी तरह के हथकंडे अपनाये, इसके बाद भी उपचुनाव में भाजपा की करारी हार हुई. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी धर्म और नफरत की राजनीति करती है. अब जनता धर्म और नफरत की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी धर्म और नफरत की राजनीति करने वाले को ललकार रहे हैं.

पढे़ं- कांग्रेस ने जीता बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव, लखपत बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों से हराया - Badrinath by election result 2024

Last Updated : Jul 13, 2024, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.