लखनऊ : प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की खाली सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी होना शुरू हो गई है. चार विधानसभा की खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी तीन और कांग्रेस एक सीट पर प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट दी है. इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को मुकेश सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित किया है. मुकेश सिंह चौहान इसी विधानसभा सीट के तहत आने वाले इस्माइलगंज वार्ड से पार्षद हैं. दो बार वह खुद पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं, जबकि एक बार उनकी पत्नी अमिता सिंह इस वार्ड से पार्षद रही हैं. पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की निधन के बाद खाली हुई पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
लखनऊ पूर्वी विधानसभा का उपचुनाव, कांग्रेस ने मुकेश सिंह चौहान को बनाया प्रत्याशी, लखनऊ नगर निगम में हैं पार्षद - Lucknow East Assembly
लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस की ओर से मुकेश सिंह चौहान (Lucknow East Assembly) को प्रत्याशी बनाया गया है. मुकेश सिंह इस समय लखनऊ नगर निगम में पार्षद हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 15, 2024, 8:09 PM IST
लखनऊ : प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के साथ विधानसभा की खाली सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी होना शुरू हो गई है. चार विधानसभा की खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी तीन और कांग्रेस एक सीट पर प्रत्याशी उतारेगी. गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट दी है. इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को मुकेश सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित किया है. मुकेश सिंह चौहान इसी विधानसभा सीट के तहत आने वाले इस्माइलगंज वार्ड से पार्षद हैं. दो बार वह खुद पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं, जबकि एक बार उनकी पत्नी अमिता सिंह इस वार्ड से पार्षद रही हैं. पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की निधन के बाद खाली हुई पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.