ETV Bharat / state

बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट, तितलियों को जानने और समझने का मौका - BUTTERFLY MEET IN BARNAWAPARA

बलौदाबाजार के बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट सोमवार से शुरू हुआ. यहां 150 प्रजाति की तितलियां पाई जाती है.

Butterfly meet in Barnawapara Sanctuary
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 7:28 AM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मशहूर बारनवापारा अभ्यारण में 21 अक्टूबर से तितली सम्मेलन शुरू हुआ. जो 23 अक्टूबर तक चलेगा. बटरफ्लाई मीट में तितलियों का सर्वे किया जाएगा. इस दौरान कई खूबसूरत तितलियों को जानने और समझने का मौका मिलेगा. सोमवार को 37 प्रतिभागियों का पंजीयन हुआ. जिनमें कुछ अनुभवी है तो कोई पहली बार बटरफ्लाई मीट में पहुंचे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वन विभाग के निर्देश पर बारनवापारा में तीन दिवसीय तितली सम्मेलन किया जा रहा है.

बारनवापारा में 150 प्रजाति की तितलियां: खास बात यह भी है कि बारनवापारा अभयारण्य में 150 प्रजाति की तितली और मोथ पाई जाती हैं. वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की शेड्यूल वन की क्रिमसन रोज (पैचीलौप्टा हेक्टर) डनाइड इगली (हाइपो सिलिमस मिसीपस) शेड्यूल दो की सिपोरा निरिसा, होगारा एनेक्स, यूक्रीशॉप्स सीनेजस, जेनेलिया लेपीडिया रपेला वरुणा, लैंपिडर्स बोइहन, तजुना शिप्स प्रजाति पाई जाती है. शेड्यूल 6 की भी बहुत से प्रजाति पाई जाती है.

Butterfly meet in Barnawapara Sanctuary
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य कहां है: यह छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में है. राजधानी से 90 किलोमीटर दूर और बलौदाबाजार जिले मुख्यालय से 58 किलोमीटर दूर बारनवापारा स्थित है. यह अभयारण्य 244.66 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. यह छत्तीसगढ़ के आकर्षक और मनमोहक वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है. बारनवापारा का अपने बड़े आकार के कारण महत्वपूर्ण पारिस्थितिक महत्व है.

Butterfly meet in Barnawapara Sanctuary
हर साल हजारों पर्यटक आते हैं घूमने (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारनवापारा में कई तरह के वन्यप्राणी: बारनवापारा अभयारण्य समतल और पहाड़ी क्षेत्र का मिश्रण है. यह 265 मीटर से 400 मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस अभयारण्‍य में चार सींग वाले हिरण, बाघ, तेंदुए, जंगली भैंसें, अजगर, बार्किंग हिरन, हाइना, साही, चिंकारा और ब्लैक बक्‍स हैं. बारनवापारा अभयारण्य में 14-16 हाथियों का दल निवास कर रहा है. पिछले 8 माह से एक बाघ लगातार अभयारण्य में विचरण कर रहा है. बारनवापारा अभयारण्य में बगुले, बुलबुल, इरगेट्स और तोता की कई प्रजातियां हैं. इस वन क्षेत्र में शुष्क पर्णपाती और अन्य पेड़ हैं, जिनमें तेंदू, बीर, सेमल, साक, टीक और बेंत शामिल हैं.

Butterfly meet in Barnawapara Sanctuary
बारनवापारा अभयारण्य में ब्लैक बक (ETV Bharat Chhattisgarh)
बहुत सुंदर है छत्तीसगढ़, मनु भाकर ने की तारीफ, बारनवापारा अभयारण्य के लिए कही ये बड़ी बात
बारनवापारा अभयारण्य कहां है, इसके नाम की रोचक कहानी पढ़िए
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट, छत्तीसगढ़ वन विभाग की पहल

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के मशहूर बारनवापारा अभ्यारण में 21 अक्टूबर से तितली सम्मेलन शुरू हुआ. जो 23 अक्टूबर तक चलेगा. बटरफ्लाई मीट में तितलियों का सर्वे किया जाएगा. इस दौरान कई खूबसूरत तितलियों को जानने और समझने का मौका मिलेगा. सोमवार को 37 प्रतिभागियों का पंजीयन हुआ. जिनमें कुछ अनुभवी है तो कोई पहली बार बटरफ्लाई मीट में पहुंचे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वन विभाग के निर्देश पर बारनवापारा में तीन दिवसीय तितली सम्मेलन किया जा रहा है.

बारनवापारा में 150 प्रजाति की तितलियां: खास बात यह भी है कि बारनवापारा अभयारण्य में 150 प्रजाति की तितली और मोथ पाई जाती हैं. वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की शेड्यूल वन की क्रिमसन रोज (पैचीलौप्टा हेक्टर) डनाइड इगली (हाइपो सिलिमस मिसीपस) शेड्यूल दो की सिपोरा निरिसा, होगारा एनेक्स, यूक्रीशॉप्स सीनेजस, जेनेलिया लेपीडिया रपेला वरुणा, लैंपिडर्स बोइहन, तजुना शिप्स प्रजाति पाई जाती है. शेड्यूल 6 की भी बहुत से प्रजाति पाई जाती है.

Butterfly meet in Barnawapara Sanctuary
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य कहां है: यह छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में है. राजधानी से 90 किलोमीटर दूर और बलौदाबाजार जिले मुख्यालय से 58 किलोमीटर दूर बारनवापारा स्थित है. यह अभयारण्य 244.66 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. यह छत्तीसगढ़ के आकर्षक और मनमोहक वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है. बारनवापारा का अपने बड़े आकार के कारण महत्वपूर्ण पारिस्थितिक महत्व है.

Butterfly meet in Barnawapara Sanctuary
हर साल हजारों पर्यटक आते हैं घूमने (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारनवापारा में कई तरह के वन्यप्राणी: बारनवापारा अभयारण्य समतल और पहाड़ी क्षेत्र का मिश्रण है. यह 265 मीटर से 400 मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस अभयारण्‍य में चार सींग वाले हिरण, बाघ, तेंदुए, जंगली भैंसें, अजगर, बार्किंग हिरन, हाइना, साही, चिंकारा और ब्लैक बक्‍स हैं. बारनवापारा अभयारण्य में 14-16 हाथियों का दल निवास कर रहा है. पिछले 8 माह से एक बाघ लगातार अभयारण्य में विचरण कर रहा है. बारनवापारा अभयारण्य में बगुले, बुलबुल, इरगेट्स और तोता की कई प्रजातियां हैं. इस वन क्षेत्र में शुष्क पर्णपाती और अन्य पेड़ हैं, जिनमें तेंदू, बीर, सेमल, साक, टीक और बेंत शामिल हैं.

Butterfly meet in Barnawapara Sanctuary
बारनवापारा अभयारण्य में ब्लैक बक (ETV Bharat Chhattisgarh)
बहुत सुंदर है छत्तीसगढ़, मनु भाकर ने की तारीफ, बारनवापारा अभयारण्य के लिए कही ये बड़ी बात
बारनवापारा अभयारण्य कहां है, इसके नाम की रोचक कहानी पढ़िए
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट, छत्तीसगढ़ वन विभाग की पहल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.