ETV Bharat / state

बोकारो में कारोबारी को धमकीः गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी - Threat to businessman in Bokaro

Businessman threatened in name of gangster Prince Khan. बोकारो में कारोबारी को धमकी मिली है. एक अपराधी ने फोन कर जमीन कारोबारी सह पूर्व वार्ड पार्षद से 50 लाख की रंगदारी मांगी है. ये धमकी गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर दी गयी है. पूरा मामला चीरा चास ओपी क्षेत्र का है.

Businessman threatened in name of gangster Prince Khan in Bokaro
बोकारो में अपराधी ने कारोबारी से गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर मांगी पचास लाख की रंगदारी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 5:22 PM IST

जानकारी देते कारोबारी और एसडीपीओ

बोकारोः जिला में चीरा चास ओपी क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी सह पूर्व वार्ड पार्षद सुनील महतो को प्रिंस खान के गिरोह के सदस्य ने फोन पर धमकी दी है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने घर में बम से हमला करने की बात भी कही है. इसको लेकर पीड़ित ने चीरा चास ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी की मांग और धमकी भरे कॉल को लेकर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में धर्मेंद्र राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह मामला कहीं जमीन कारोबार से तो जुड़ा हुआ तो नहीं है. साथ ही इस मामले में प्रिंस खान के लिंक की भी तलाश की जा रही है.

पीड़ित सुनील महतो द्वारा थाना में दिये आवेदन में बताया गया है कि गत 5 मार्च की रात को फोन कर धमकी दी गई. सुनील महतो की मानें तो फोन करने वाले ने 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की भी बात कही. सुनील महतो ने बताया कि धमकी मिलने के बाद सुबह जब वह अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान कई युवक बाइक से उनके सामने से गुजरे और कहा कि सुनील महतो को अब मरना ही होगा.

सुनील महतो ने कहा कि धमकी भरा फोन आने के बाद कुछ मिनट के बाद धर्मेंद्र राय नामक एक युवक का फोन आया. कॉल करके वो जमीन से संबंधित बात करने लगा और खुद को प्रिंस खान के गिरोह के लोगों से परिचित होने की बात कही. सुनील महतो ने आशंका जताते हुए कहा कि इसमें गांव के भी कुछ युवक शामिल हैं, जिनका नाम वो पुलिस को बताएंगे. इस घटना के बाद कारोबारी और उनका परिवार दहशत में है. बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर जिला के चंद्रपुरा और चंदनकियारी में रंगदारी मांगने का मामला पूर्व में भी आ चुका है.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, 5 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर प्रिंस खान की कांग्रेस नेता को धमकी, मांगी 10 लाख की रंगदारी

इसे भी पढ़ें- व्यवसायियों में गैंगस्टर प्रिंस खान का खौफ बरकार, धनबाद पुलिस ने दिया ये आश्वासन

जानकारी देते कारोबारी और एसडीपीओ

बोकारोः जिला में चीरा चास ओपी क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी सह पूर्व वार्ड पार्षद सुनील महतो को प्रिंस खान के गिरोह के सदस्य ने फोन पर धमकी दी है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने घर में बम से हमला करने की बात भी कही है. इसको लेकर पीड़ित ने चीरा चास ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी की मांग और धमकी भरे कॉल को लेकर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में धर्मेंद्र राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह मामला कहीं जमीन कारोबार से तो जुड़ा हुआ तो नहीं है. साथ ही इस मामले में प्रिंस खान के लिंक की भी तलाश की जा रही है.

पीड़ित सुनील महतो द्वारा थाना में दिये आवेदन में बताया गया है कि गत 5 मार्च की रात को फोन कर धमकी दी गई. सुनील महतो की मानें तो फोन करने वाले ने 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की भी बात कही. सुनील महतो ने बताया कि धमकी मिलने के बाद सुबह जब वह अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान कई युवक बाइक से उनके सामने से गुजरे और कहा कि सुनील महतो को अब मरना ही होगा.

सुनील महतो ने कहा कि धमकी भरा फोन आने के बाद कुछ मिनट के बाद धर्मेंद्र राय नामक एक युवक का फोन आया. कॉल करके वो जमीन से संबंधित बात करने लगा और खुद को प्रिंस खान के गिरोह के लोगों से परिचित होने की बात कही. सुनील महतो ने आशंका जताते हुए कहा कि इसमें गांव के भी कुछ युवक शामिल हैं, जिनका नाम वो पुलिस को बताएंगे. इस घटना के बाद कारोबारी और उनका परिवार दहशत में है. बता दें कि गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर जिला के चंद्रपुरा और चंदनकियारी में रंगदारी मांगने का मामला पूर्व में भी आ चुका है.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, 5 करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर प्रिंस खान की कांग्रेस नेता को धमकी, मांगी 10 लाख की रंगदारी

इसे भी पढ़ें- व्यवसायियों में गैंगस्टर प्रिंस खान का खौफ बरकार, धनबाद पुलिस ने दिया ये आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.