कानपुर : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में दुकान संचालित करने वाले ने सोमवार शाम को पहले पत्नी व चार साल की बेटी का गला घोंटा. उसके बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. मामले की जानकारी जब चकेरी थाना पुलिस टीम को मिली तो मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद डीसीपी पूर्वी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. महिला व बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल था. पुलिसकर्मी उसे आनन-फानन ही अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत बहुत ही नाजुक है. वहीं, घटना चकेरी थाना क्षेत्र के कांशीराम काॅलोनी में हुई. इसके चलते लोगों में बहुत अधिक दहशत का माहौल है. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जबकि इस मामले की चर्चा पूरे कानपुर में जोरों पर है.
लोग बोले, पता नहीं अर्जुन को अचानक क्या हो गया? : दरअसल, इन दिनों जो मौसम है, उसमें शाम के समय लोग अपने घरों के बाहर निकलते हैं. अर्जुन जायसवाल की परचून की दुकान है. यहां लोग सामान खरीदने दिनभर पहुंचते हैं. हालांकि. जब शाम को दुकान पर अर्जुन काफी देर तक नहीं दिखाई दिया तो लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया. बहुत देर तक जब कोई आवाज नहीं आया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो अर्जुन की पत्नी व बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि अर्जुन बुरी तरह घायल होकर जमीन पर लेटा हुआ था. पुलिसकर्मी फौरन अर्जुन को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. डीसीपी पूर्वी श्रवण सिंह ने बताया कि घायल युवक को भर्ती कराया गया है, जबकि मां और बेटी के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है.
मौके पर मिला सुसाइड नोट, हत्या के एंगल से जांच करेगी पुलिस : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस की पड़ताल के कुछ देर बाद ही एक सुसाइड नोट सामने आ गया. अब पुलिस हत्या के नए एंगल से भी मामले की जांच करेगी. डीसीपी पूर्वी का कहना है कि जो मां-बेटी की डेड बॉडी मिली हैं, वह 8-10 घंटे पुरानी लग रही थी, जबकि अर्जुन ने खुद आत्महत्या का प्रयास सोमवार शाम को किया. ऐसे में पुलिस अब कई सिरे से इस मामले की जांच करेगी. फिलहाल अर्जुन का इलाज कराया जा रहा है. आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. सुसाइड नोट को भी फॉरेसिक टीम को सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें : पहले पत्नी का चाकू से गला रेता फिर पंहुचा थाने, जानिए मामला
यह भी पढ़ें : बहन का देवर हुआ 'साली' का आशिक, प्यार ठुकराने पर रेत दिया गला