छपरा (सारण): बिहार के सारण में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बालू व्यवसायी को चाकू मारकर दो लाख रुपये और सोने की चेन लूट लिए. तभी स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए दोनों अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान व्यवसायी को तीन बार चाकू से वार किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस केस दर्ज कर अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
सारण में चाकूबाजी: घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र में छपरा आरा पुल के पास की है. पीड़ित बालू व्यवसायी की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के 25 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गाड़ी को भी स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा है और उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं डोरीगंज थाना प्रभारी सूरज कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
"केस दर्ज कर लिया गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा दो अपराधियों को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है." - सूरज कुमार, डोरीगंज थाना प्रभारी
एक हफ्ते में दस लोग चाकूबाजी में घायल: सारण में बेखौफ अपराधियों के द्वारा लगातार चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बताया जाता है कि एक हफ्ते के अंदर लगभग 10 लोगों को चाकू मार कर घायल कर दिया गया है. जिसमें से कई की मौत भी हो चुकी है. सारण में अपराधियों के द्वारी चाक बाजी की घटना आम हो गई है. अपराधी लगातार चाकू बाजी कर प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है और अपराधी लगतार सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें-
- दारोगा सहेली के साथ रील्स बना रही थी महिला सिपाही, पटना के मरीन ड्राइव पर बदमाशों ने मारी गोली
- अवैध संबंध के शक में डॉक्टर ने 18 बार चाकू से हमला कर पत्नी को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तारी के डर से बदल रहा था लोकेशन
- महिला सिपाहियों के सिर चढ़ा रील्स बनाने का जुनून, वर्दी में ही बोधगया मंदिर परिसर में बनाया वीडियो, वायरल होते ही उठे सवाल