सरगुजा : अंबिकापुर से सटे चठिरमा जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है.शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि युवक को तीन गोलियां मारी गई है.युवक की शव मिलने की सूचना पर मौके पर गांधीनगर पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट और एडिशनल एसपी पहुंचे हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
किसकी हुई हत्या ?: जिस युवक का शव बरामद किया गया है उसके पिता व्यवसायी हैं. व्यवसायी का पुत्र मंगलवार शाम को घर से निकला था, लेकिन वो घर नही आया. लापता होने की आशंका पर परिजन ने गांधीनगर थाने में सूचना दी.इसके बाद पुलिस युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही थी. लेकिन फोन बंद था.
मोबाइल सीडीआर से मिला लोकेशन : मोबाइल सीडीआर के आधार पर कुछ संदेहियों से पूछताछ करने पर पुलिस ने युवक का लोकेशन मिला.लेकिन उस लोकेशन पर पहुंचने के बाद पुलिस को कार के अंदर युवक का शव मिला.इस मामले में एडीशनल एसपी सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि कल शाम को अम्बिका स्टील के संचालक महेश केड़िया ने गांधीनगर थाने में सूचना दी थी कि उनका पुत्र अक्षत अग्रवाल शाम 6 बजे घर से सफेद कार और मोबाइल लेकर निकला है, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है.
''गांधीनगर पुलिस ने गुम इंसान कायम करने के बाद मोबाइल लोकेशन निकाला तो मोबाइल बन्द था. इसके बाद सीडीआर रिपोर्ट आई तो उसमें बात किए गए नम्बरों के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई. एक संदेही की निशानदेही पर चठिरमा के जंगल मे आकर देखा गया तो कार के अंदर युवक का शव पड़ा हुआ था"- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सिर्फ एक संदेही से पूछताछ शुरू की है. जांच जारी है लेकिन युवक की हत्या क्यों की गई है इस बात से पर्दा अब तक नहीं उठ सका है. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.