नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सेक्टर 47 में रहने वाले एक चीनी व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है. जांच में पता चला है कि वह व्यापार में घाटा होने से काफी तनाव में चल रहा था.
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि वह चीनी के व्यापारी थे. बुधवार रात वह अपने परिजनों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चले गए. गुरुवार तड़के गोली चलने की आवाज से घर के लोगों की नींद टूटी. घर के लोग कमरे में दौड़कर गए जहां व्यापारी लहूलुहान पड़ा था. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली में मामूली विवाद में चाचा-भतीजे ने की किरायेदार की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि अनिल मुजफ्फरनगर का मूल निवासी था. वर्तमान में नोएडा में रह रहा था. फोरेंसिक टीम और पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों से जानकारी मिली की मृतक काफी समय से तनाव में चल रहा है. और उसने गुरुवार को आत्महत्या कर ली, लेकिन उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.