आगरा: सपा नेता जूही प्रकाश पर उनके पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जूही के खिलाफ कारोबारी पति ने जानलेवा हमला और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पति ने जूही प्रकाश पर पहले सिर पर कांच कीर बोतल फोड़ने और फिर में पीठ में घोंपने का आरोप लगाया है. पीड़ित कारोबारी ने डीसीपी सिटी से शिकायत की थी. जिसमें आरोप लगाया कि पत्नी अब पेट्रोल पंप अपने नाम कराने का दवाब बना रही है. विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत की जांच के बद सिकंदरा थाना पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
कारोबारी योगेंद्र ने दर्ज कराया मुकदमाः सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि कारोबारी योगेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है. योगेंद्र ने शाहगंज निवासी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. योगेंद्र का आरोप है कि पत्नी जूही प्रकाश सपा नेता है. जूही प्रकाश से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी. सन् 2019 में जब मैं दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. तभी जूही ने मुझसे कहा था कि वह भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. हम दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई.
50 लाख रुपये की डिमांडः योगेंद्र का आरोप है कि जूही ने सन् 2023 में आगरा निगम के मेयर पद के लिए लड़ा. तब उसने चुनाव के लिए धमकी देकर मुझसे 50 लाख रुपये मांगे. धमकी दी थी कि रुपये नहीं दिए तो रेप के आरोप में फंसा कर जेल भिजवा दूंगी. इस पर मैंने किसी तरह 35 लाख रुपये जुटाए और जूही को दिए. इसके बाद भी जूही की धमकी बंद नहीं हुईं. इसकी लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से मैं डिप्रेशन में चला गया. मेरे घरवालों ने मुझे पेट्रोल पंप खरीद कर दिया.