दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के होटल वत्स में महाराष्ट्र के रहने वाले बिजनेसमैन ने खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को शवगृह में में रखवाया गया है. फिलहाल, पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि कारोबारी महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला था.
होटल के कमरे में की आत्महत्या: सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया, "शुक्रवार को व्यापारी गोविंद पवार सुपेला के निजी होटल पहुंचा. जहां कमरा बुक कर रात वहीं ठहरा था. वह बिजनेस के सिलसिले में अक्सर सुपेला आता था और इसी होटल में ठहरता था. शनिवार की सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब होटल प्रबंधक ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला. जिसके बाद स्टाफ ने जो देखा उनके होश उड़ गए. कमरे में गोविंद ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था."
"2 मार्च से वह लगातार होटल में ही रुका था. अपनी कंपनी के मार्केटिंग का कार्य इसी होटल से लगातार वह कर रहा था. गोविंद पवार के रूम से खाने का आर्डर नहीं मिला, तब होटल प्रबंधक को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की उपस्थिति में होटल का ताला मॉस्टर चाबी से खोला गया, जहां गोविंद का शव मिला." - राजेश मिश्रा, टीआई, सुपेला थाना
बताया जा रहा है कि सेवन लाइफ एनर्जी कंपनी से वह जुड़ा हुआ था. जवाहर नगर भिलाई के रहने वाले उसके दोस्त ने बताया कि कि उसके ऊपर मार्केट का काफी कर्ज था. मृतक महाराष्ट्र के सांगली का निवासी बताया जा रहा है.
कई एंगल से पुलिस कर रही जांच: सुपेला थाना पुलिस ने इस घटना को लेकर संबंधित दाराओं में केस दर्ज किया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस इस केस की जांच आत्महत्या और दूसरे एंगल से भी कर रही है.
होली पर्व के दौरान खुदकुशी की घटना से हड़कंप: होली पर्व के दौरान खुदकुशी की इस घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बिजनेसमैन के परिवार को संपर्क किया है. लगातार कारोबारी के नजदीकी लोगों से बात की जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में कर्ज की भी बात सामने आ रही है.