ETV Bharat / state

लखनऊ में किसान पथ पर तेज रफ्तार बस पलटी, ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल - BUS ACCIDENT IN LUCKNOW

लखनऊ के किसान पथ पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर भूषण मौर्य की मौत हो गई.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ में सड़क हादसा (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 10:31 PM IST

लखनऊ: लखनऊ में गुरुवार को के किसान पथ पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. लखनऊ में सड़क दुर्घटना के बाद बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में मौजूद यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला. हादसे में बस ड्राइवर भूषण मौर्य की मौत हो गई. लखनऊ प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है.

लखनऊ में किसान पथ पर तेज रफ्तार बस पलटने से ड्राइवर भूषण मौर्य की मौत हो गयी. वहीं बस में सवार कई यात्री घायल हो गये. ये डग्गामार बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गये. बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी. वाहन में करीब 20 लोग सवार थे.हादसे में घायल यात्रियों नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. ये हादसा राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ पर हुआ.

हादसे में अमेठी के शिवरतनगंज निवासी गुरदीन, साउथ नई दिल्ली के देव मस्जिद मोड निवासी बलकरन के अलावा उनके दो बेटे देव यादव और लीला यादव घायल हो गए. इन सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा अमेठी के मोहनगंज की ही रहने वाली महिला माया भी हादसे में घायल हो गईं. उन्हें सरोजिनी नगर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

हादसे की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकतर स्थिति संभाली. हादसे में जिन यात्रियों को कोई चोट नहीं आई थी. उन्हें दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- ओपी राजभर बोले, उत्तर प्रदेश में ढलान पर बीजेपी, हम लोग धक्का देकर चलवा रहे सरकार

लखनऊ: लखनऊ में गुरुवार को के किसान पथ पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. लखनऊ में सड़क दुर्घटना के बाद बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में मौजूद यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला. हादसे में बस ड्राइवर भूषण मौर्य की मौत हो गई. लखनऊ प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है.

लखनऊ में किसान पथ पर तेज रफ्तार बस पलटने से ड्राइवर भूषण मौर्य की मौत हो गयी. वहीं बस में सवार कई यात्री घायल हो गये. ये डग्गामार बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल हो गये. बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी. वाहन में करीब 20 लोग सवार थे.हादसे में घायल यात्रियों नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. ये हादसा राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ पर हुआ.

हादसे में अमेठी के शिवरतनगंज निवासी गुरदीन, साउथ नई दिल्ली के देव मस्जिद मोड निवासी बलकरन के अलावा उनके दो बेटे देव यादव और लीला यादव घायल हो गए. इन सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा अमेठी के मोहनगंज की ही रहने वाली महिला माया भी हादसे में घायल हो गईं. उन्हें सरोजिनी नगर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

हादसे की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकतर स्थिति संभाली. हादसे में जिन यात्रियों को कोई चोट नहीं आई थी. उन्हें दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- ओपी राजभर बोले, उत्तर प्रदेश में ढलान पर बीजेपी, हम लोग धक्का देकर चलवा रहे सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.