ETV Bharat / state

कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 यात्री घायल, टांडा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती - KANGRA BUS ACCIDENT - KANGRA BUS ACCIDENT

Kangra Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. कांगड़ा में एनएच पर श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में बस सवार 21 यात्री घायल हो गए, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

Kangra Bus Accident
Kangra Bus Accident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:04 PM IST

कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा में नेशनल हाइवे पर एक निजी बस पलट गई है. श्रद्धालुओं से भरी से भरी ये बस समेला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 21 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

50 से ज्यादा यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. श्रद्धालुओं से भरी UP82T7752 नंबर की बस कांगड़ा जिले में स्थित ज्वालाजी मंदिर जा रहे थे. कांगड़ा में समेला के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. जिसमें 20 से ज्यादा लोगों को घायल हो गए. बस पलटने के कारण हाइवे पर जाम की स्थिति भी बन गई.

Kangra Bus Accident
कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर घायलों को कांगड़ा के टांडा अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने कुछ देर बाद ही हाइवे को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुलवा दिया. बस में सवार एक महिला के मुताबिक बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. सभी लोग कांगड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध ज्वाला जी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे.

Kangra Bus Accident
कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

बस को सीज किया गया
कांगड़ा के रानीताल रोड पर समेला सुरंग के पास ये हादसा पेश आया है. कांगड़ा जिले की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि हाइवे पर बस पलटने के कारण श्रद्धालु घायल हुए हैं. हादसा क्यों हुआ इसकी जांच हो रही है और इसके लिए यूपी नंबर की इस निजी बस को सीज कर लिया गया है ताकि बस की फिटनेस जांच सके.

ये भी पढ़ें: शिमला में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में महिला की मौत, टिप्पर गिरने से ड्राइवर की मौत

कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा में नेशनल हाइवे पर एक निजी बस पलट गई है. श्रद्धालुओं से भरी से भरी ये बस समेला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 21 लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

50 से ज्यादा यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. श्रद्धालुओं से भरी UP82T7752 नंबर की बस कांगड़ा जिले में स्थित ज्वालाजी मंदिर जा रहे थे. कांगड़ा में समेला के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. जिसमें 20 से ज्यादा लोगों को घायल हो गए. बस पलटने के कारण हाइवे पर जाम की स्थिति भी बन गई.

Kangra Bus Accident
कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर घायलों को कांगड़ा के टांडा अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने कुछ देर बाद ही हाइवे को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुलवा दिया. बस में सवार एक महिला के मुताबिक बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. सभी लोग कांगड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध ज्वाला जी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे.

Kangra Bus Accident
कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

बस को सीज किया गया
कांगड़ा के रानीताल रोड पर समेला सुरंग के पास ये हादसा पेश आया है. कांगड़ा जिले की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि हाइवे पर बस पलटने के कारण श्रद्धालु घायल हुए हैं. हादसा क्यों हुआ इसकी जांच हो रही है और इसके लिए यूपी नंबर की इस निजी बस को सीज कर लिया गया है ताकि बस की फिटनेस जांच सके.

ये भी पढ़ें: शिमला में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में महिला की मौत, टिप्पर गिरने से ड्राइवर की मौत

Last Updated : Apr 12, 2024, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.