कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर एक यात्रियों से भरे बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई है. हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि बस का कचूमर बन गया है. बस की हालत देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये हादसा कितना ज्यादा डरावना रहा होगा.
पंजाब से दिल्ली जा रही थी बस : दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने आज रविवार अल सुबह करीब 4.45 पर बड़ा हादसा हुआ है. हादसा इतना खतरनाक था कि बस काफी बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. आपको बता दें कि यात्रियों से भरी हुई एक बस पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी. तभी अचानक बस चालक को नींद की झपकी लगी जिसके बाद बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे के चलते बस को खासा नुकसान पहुंचा है.
ट्रक से भीषण टक्कर : मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार बस चालक,कंडक्टर सहित दो यात्री भी घायल हो गए हैं. हालांकि गनीमत ये रही कि किसी को कोई गम्भीर चोटें नहीं आई है. हादसा होने के बाद एंबुलेंस को फोन किया गया और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं बस में सवार बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं जिनको अपने गंतव्य की तरफ भेज दिया गया है.
घायलों को भेजा गया अस्पताल : जांच अधिकारी संजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. घायल लोगों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. बस में एयरपोर्ट की सवारी होने के चलते अन्य सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर एयरपोर्ट के लिए भेज दिया गया है क्योंकि उनकी फ्लाइट थी और उनको अपने गंतव्य तक जाना था. बाकी घायलों को भी प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "हरियाणा की पुलिसवाली हूं...टिकट के पैसे नहीं दूंगी...जो करना हो, कर लो..."
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुंदर महिला पुलिसकर्मियों पर सीनियर अफसर की गंदी नज़र का दावा, चिट्ठी वायरल, बडौली बोले - होगी जांच
ये भी पढ़ें : करनाल के नेशनल हाईवे पर "कोहराम", फर्राटे से दौड़ रही कार बनी आग का गोला