धनबादः मंगलवार की अहले सुबह नेशनल हाईवे स्थित कोटालअड्डा ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई. ट्रक आगे था और बस पीछे. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गई है. जबकि बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हैं. राज नामक बस कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के नवादा जा रही थी.
घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि राज बस कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के नवादा जा रही थी. वर्धमान में बस को रोका गया. जहां यात्रियों ने भोजन किया. यात्रियों को खाना खिलाने के बाद बस चालक बस को काफी तेज गति से चला रहा था. बस की रफ्तार अधिक होने के कारण ही यह हादसा हुआ है. घटना में काफी लोगों को चोट आई है. हालत यह थी कि घटना के बाद बस में सवार सभी लोग नीचे गिर पड़े.
टक्कर काफी जबरदस्त होने के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के पीछे घुस गया. जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. टक्कर के बाद बस चालक ट्रक और बस के बीच पूरी तरह फंसा रहा. पुलिस और एनएच कर्मियों की मदद से चालक और बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया. गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है. तोपचांची पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत
पलामू में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत, अस्पताल छोड़ भागे डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी!