ETV Bharat / state

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत से पहले तेज रफ्तार बस साइड में रोककर बचाई यात्रियों की जान - Bus driver died of heart attack - BUS DRIVER DIED OF HEART ATTACK

आगरा में चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. मौत से पहले उसने तेज रफ्तार बस को साइड में रोका और बस में मौजूद सभी यात्रियों की जान बचा ली.

Etv Bharat bus-driver-stopped-speedy-tourist-bus-before-he-died-of-heart-attack-in-agra-up-news-in-hindi
बस ड्राइवर बलवीर सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 10:38 PM IST

आगरा: आगरा जिले में ग्वालियर हाईवे पर एक टूरिस्ट बस चलाते समय चालक को हार्ट अटैक आ गया. हार्ट आने पर भी चालक ने बस को नियंत्रण में रखा. बस को हाईवे पर साइड में खडा किया. जब यात्रियों ने चालक को स्टेयरिंग पर सिर रखकर बेसुध हो गया. ये देखकर परिचालक और यात्री उसके पास पहुंचे. उसे तत्काल पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मगर, चालक ने मौत से पहले नौ यात्रियों की जान बचा ली. आगरा पुलिस कमिश्ररेट की सैंया थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद चालक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

इंदौर जा रही थी टूरिस्ट बस: ग्वालियर के डबरा निवासी 40 वर्षीय बलवीर सिंह बस चालक था. चालक बलवीर सिंह मथुरा से टूरिस्ट बस लेकर ग्वालियर हाईवे से इंदौर की ओर जा रहा था. टूरिस्ट बस में 9 यात्री सवार थे. गुरुवार देर रात करीब एक बजे चालक बलवी सिंह को अचानक ही सीने में तेज दर्द उठा. उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. जब टूरिस्ट बस तेज रफ्तार में थी. बलवीर सिंह ने बस पर नियंत्रण बनाए रखा और तुरंत ही टूरिस्ट बस हाईवे पर साइड करके सड़क किनारे खड़ी कर दी. इसके बाद उसका स्टेयरिंग पर सिर रख गया.

परिचालक ने पुलिस को बताया कि जब तक वह और यात्री कुछ समझते. बहुत देर हो चुकी थी. चालक बलवीर सिंह बेसुध थे. उन्हें उठाने का प्रयास किया. ये देखकर उनकी हालत गंभीर देखकर तत्काल ही पास के ही अस्पताल ले गए. वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चालक बलवीर सिंह के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस ने टूरिस्ट बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया.

चालक बलवीर सिंह की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना परिजन ग्वालियर से आगरा आ गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि बलवीर को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. वो सही था. अचानक हार्ट अटैक से उसकी मौत से सभी हैरान हैं. परिवार सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ISRO के प्राइम एस्ट्रोनॉट मिशन स्पेस की मिली कमान - Group Captain Shubhanshu Shukla

आगरा: आगरा जिले में ग्वालियर हाईवे पर एक टूरिस्ट बस चलाते समय चालक को हार्ट अटैक आ गया. हार्ट आने पर भी चालक ने बस को नियंत्रण में रखा. बस को हाईवे पर साइड में खडा किया. जब यात्रियों ने चालक को स्टेयरिंग पर सिर रखकर बेसुध हो गया. ये देखकर परिचालक और यात्री उसके पास पहुंचे. उसे तत्काल पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मगर, चालक ने मौत से पहले नौ यात्रियों की जान बचा ली. आगरा पुलिस कमिश्ररेट की सैंया थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद चालक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

इंदौर जा रही थी टूरिस्ट बस: ग्वालियर के डबरा निवासी 40 वर्षीय बलवीर सिंह बस चालक था. चालक बलवीर सिंह मथुरा से टूरिस्ट बस लेकर ग्वालियर हाईवे से इंदौर की ओर जा रहा था. टूरिस्ट बस में 9 यात्री सवार थे. गुरुवार देर रात करीब एक बजे चालक बलवी सिंह को अचानक ही सीने में तेज दर्द उठा. उसे सांस लेने में तकलीफ हुई. जब टूरिस्ट बस तेज रफ्तार में थी. बलवीर सिंह ने बस पर नियंत्रण बनाए रखा और तुरंत ही टूरिस्ट बस हाईवे पर साइड करके सड़क किनारे खड़ी कर दी. इसके बाद उसका स्टेयरिंग पर सिर रख गया.

परिचालक ने पुलिस को बताया कि जब तक वह और यात्री कुछ समझते. बहुत देर हो चुकी थी. चालक बलवीर सिंह बेसुध थे. उन्हें उठाने का प्रयास किया. ये देखकर उनकी हालत गंभीर देखकर तत्काल ही पास के ही अस्पताल ले गए. वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चालक बलवीर सिंह के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके साथ ही पुलिस ने टूरिस्ट बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया.

चालक बलवीर सिंह की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना परिजन ग्वालियर से आगरा आ गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि बलवीर को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. वो सही था. अचानक हार्ट अटैक से उसकी मौत से सभी हैरान हैं. परिवार सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ISRO के प्राइम एस्ट्रोनॉट मिशन स्पेस की मिली कमान - Group Captain Shubhanshu Shukla

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.