शिमला: राजधानी शिमला में आज, बुधवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मामले में शिमला के विकासनगर में एक निजी बस ड्राइवर को बस चलाते हुए अचानक चक्कर आ गया. जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई और तीन गाड़ियों से जाकर टकरा गई. हादसे के समय बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थी. घटना आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है.
कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
बस पंथाघाटी से शिमला पुराना बस स्टैंड की ओर जा रही थी. जब बस विकासनगर पहुंची तो बस ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गया. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर वहां से गुजर रही तीन गाड़ियों से टकरा गई. इस दौरान वहीं से गुजर रही एक अन्य बस के कंडक्टर उमेश ने बताया कि बस के ड्राइवर को चक्कर आ जाने से बस अन्य गाड़ियों से टकरा गई. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी सकता था, लेकिन ड्राइवर के पास बैठे कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
दीवार से भिड़ा कर रोकी बस
उमेश ने बताया कि जैसे ही बस ड्राइवर को चक्कर आया और बस अनियंत्रित होकर गाड़ी से टकराई तो साथ बैठे कंडक्टर बस का स्टेयरिंग दीवार की ओर मोड़ दिया. जिससे बस दीवार से टकराने के बाद रुक गई. उन्होंने कहा कि अगर कंडक्टर ने समझदारी दिखाते हुए बस का स्टेयरिंग दीवार की ओर नहीं मोड़ा होता तो बस काफी ऊंचाई से नीचे की ओर भी पलट सकती थी. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. बस में उस दौरान करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थी. गनीमत रही की सभी लोग सुरक्षित हैं. लिहाजा हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं.