पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला के रामगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली छात्रों से भरी बस खेतों में पलट गई. हादसे के बाद स्कूल बस के दरवाजे बंद हो गए और बच्चों में चीख-पुकार मच गई. हादसे की ख़बर स्थानीय प्रशासन को भी लगी जिसके बाद हड़कंप के हालात बन गए.
खेत में पलटी स्कूल बस : जानकारी के मुताबिक बरवाला के रामगढ़ क्षेत्र स्थित कणोली गांव से सतलुज पब्लिक स्कूल की बस (CH01TA 3209) गुरुवार की सुबह खंगेसरा गांव की ओर जाते वक्त हादसे का शिकार हो गई. हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़ बच्चों को बस से निकाला. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस में 5 बच्चे सवार थे. गनीमत की बात ये रही कि बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई. बस ड्राइवर की पहचान गढ़ी कोटाहा गांव के रहने वाले मनीष कुमार के तौर पर हुई है. हादसे की शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि खेत किनारे से जा रही स्कूल बस का बैलेंस बिगड़ने से बस सड़क से उतरकर खेत में पलट गई. वहीं पुलिस की टीम भी जांच में जुटी हुई है. हादसे में बच्चों को मामूली चोटें आई है.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में होना था शामिल : घायल हुए स्कूली छात्रों को आज स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होना था जिसके चलते सभी छात्र बस से स्कूल जा रहे थे. हादसे की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया. हादसे के बाद वक्त रहते बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई थी जिसके चलते सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : स्कूल वैन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, महिला टीचर सहित पांच बच्चे घायल
ये भी पढ़ें : जानिए कि फिलहाल विनेश फोगाट क्यों नहीं जा सकती राज्यसभा, क्या है टेक्निकल लोचा ?
ये भी पढ़ें : अंग्रेज़ों की दुश्मन "बुलबुल",जानिए कौन थी वो महिला जिसे ब्रिटिश हुकूमत ने दी थी फांसी ?