बाड़मेर. जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए कपड़ा व्यापारी परिवार के साथ कार में सवार होकर बाड़मेर की तरह आ रहा था. इसी दौरान बस ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य जख्मी हो गए.
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि बाड़मेर शहर के गेहूं रोड निवासी कपड़ा व्यापारी पुरुषोत्तम (45), उसकी पत्नी मीना (42), बेटा मनीष (28), रिश्तेदार सुरेश (47) बेटा मेवाराम और उसकी पत्नी मंजू (45) कार में सवार होकर महाराष्ट्र के मालेगांव से बाड़मेर आ रहे थे. नेशनल हाइवे 68 मांगता गांव के पास बस ने कार को टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के बाड़मेर में दो गाड़ियों की भिड़ंत, गुजरात के 3 पर्यटकों की मौत, 1 गंभीर घायल
घायलों को किया बाड़मेर रेफर : वहीं, कार में पीछे बैठे पुरुषोत्तम सिंघवी के सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं, एक बच्चा सहित चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए धोरीमन्ना हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बाड़मेर रेफर कर दिया गया. इधर, मृतक के शव को धोरीमन्ना हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया है. साथ ही बस और कार को जब्त कर लिया है.