ETV Bharat / state

बुरहानपुर में उर्दू स्कूल में हैं गैर उर्दू शिक्षक, छात्राओं ने दिया ऐसा अल्टीमेटम

छात्राओं का आरोप है कि गैर उर्दू भाषी शिक्षकों से पढ़ाई में बाधा आ रही है. मांग पूरी नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी.

URDU SPEAKING TEACHERS DEMAND
उर्दू भाषी शिक्षकों की मांग करतीं छात्राएं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बुरहानपुर: हरीरपुरा उर्दू स्कूल में उर्दू भाषी शिक्षकों की मांग की जा रही है. छात्राओं का कहना है कि "उर्दू स्कूलों में गैर उर्दू भाषी शिक्षकों की नियुक्ति से हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वे उर्दू भाषा के पाठ्यक्रम सही से नहीं पढ़ा पाते हैं. इससे हमारा कोर्स अधूरा है और ऐसे में बोर्ड परीक्षा में परिणाम बिगड़ सकते हैं. बच्चों ने मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

छात्राओं ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

मंगलवार को बड़ी संख्या में उर्दू स्कूल की छात्राएं जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी से मिलकर अपनी मांग रखी. छात्राओं का आरोप है कि उनके स्कूल में गैर उर्दू भाषी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है और बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है. इसकी शिकायत प्राचार्य से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद वे अपनी मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे हैं.

उर्दू स्कूल की छात्राएं डीइओ कार्यालय पहुंचीं (ETV Bharat)

छात्राओं ने बताया कि उर्दू स्कूलों में उर्दू विषय की पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है और न ही नोट्स दिए गए हैं. इससे उनका कोर्स अधूरा पड़ा है. इसलिए छात्राओं ने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द पुस्तकों की भी मांग की. वहीं, बच्चों ने शिक्षा विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 3 दिन के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे स्कूल में तालाबंदी आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में जिनके खातिर गिरी थी सरकार, आश्वासन आंदोलन के बाद भी शिक्षक रह गए 'अतिथि'

मध्य प्रदेश के शिक्षक बच्चे जैसे; सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नर्सरी से एडमिशन

समस्या निराकरण का मिला आश्वासन

इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्षद इस्माइल अंसारी ने भी अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सोलंकी ने छात्राओं की समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि " प्राचार्य को पुस्तक छपवाने सहित फोटो कॉपी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही नोट्स प्रिंट करवाकर छात्राओं को वितरित किए जाएंगे."

बुरहानपुर: हरीरपुरा उर्दू स्कूल में उर्दू भाषी शिक्षकों की मांग की जा रही है. छात्राओं का कहना है कि "उर्दू स्कूलों में गैर उर्दू भाषी शिक्षकों की नियुक्ति से हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वे उर्दू भाषा के पाठ्यक्रम सही से नहीं पढ़ा पाते हैं. इससे हमारा कोर्स अधूरा है और ऐसे में बोर्ड परीक्षा में परिणाम बिगड़ सकते हैं. बच्चों ने मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल में तालाबंदी आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

छात्राओं ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

मंगलवार को बड़ी संख्या में उर्दू स्कूल की छात्राएं जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी से मिलकर अपनी मांग रखी. छात्राओं का आरोप है कि उनके स्कूल में गैर उर्दू भाषी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है और बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है. इसकी शिकायत प्राचार्य से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद वे अपनी मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे हैं.

उर्दू स्कूल की छात्राएं डीइओ कार्यालय पहुंचीं (ETV Bharat)

छात्राओं ने बताया कि उर्दू स्कूलों में उर्दू विषय की पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है और न ही नोट्स दिए गए हैं. इससे उनका कोर्स अधूरा पड़ा है. इसलिए छात्राओं ने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द पुस्तकों की भी मांग की. वहीं, बच्चों ने शिक्षा विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 3 दिन के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे स्कूल में तालाबंदी आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में जिनके खातिर गिरी थी सरकार, आश्वासन आंदोलन के बाद भी शिक्षक रह गए 'अतिथि'

मध्य प्रदेश के शिक्षक बच्चे जैसे; सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नर्सरी से एडमिशन

समस्या निराकरण का मिला आश्वासन

इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्षद इस्माइल अंसारी ने भी अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सोलंकी ने छात्राओं की समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि " प्राचार्य को पुस्तक छपवाने सहित फोटो कॉपी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही नोट्स प्रिंट करवाकर छात्राओं को वितरित किए जाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.