बुरहानपुर। जल संसाधन व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर प्रवास पर आए. उन्होंने सबसे पहले हतनुर मार्ग स्थित सर्किट हाउस में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत लगाया. इसके बाद जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया. जिला अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान परिसर में गंदगी देखकर मंत्री तुलसीराम सिलावट भड़क गए.
बीजेपी सरकार चला रही जनहितैषी योजनाएं
तुलसी सिलावट ने नाराजगी जाहिर करते हुए CMHO डॉ. राजेश सिसोदिया को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, क्षेत्रीय विधायक अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक मंजू राजेन्द्र दादू सहित जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के 50 जिलों में एक साथ जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं. इससे निश्चित रूप से गरीब जनता को लाभ मिलेगा.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर-उज्जैन के बीच जल्द फर्राटा भरेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से सटे ग्रामीण इलाके 'बीमार', मंत्री तुलसी सिलावट पर भड़के रहवासी |
जन औषधि केंद्रों में सस्ती दवाएं मिलेंगी
तुलसी सिलावट ने कहा कि लोगों को बाज़ारों की अपेक्षा यहां से सस्ते दामों पर विभिन्न प्रकार की दवाइयां मिलेंगी. यह योजना गरीब परिवारों के लिए मददगार साबित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की सरकार ने जनता को सुविधा देने का काम किया है. सरकार गरीबो का दुख दर्द समझती हैं. इसलिए जनहितेषी योजनाएं संचालित हो रही हैं. सिलावट ने बताया कि मध्य प्रदेश में 50 जिलों में जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया गया है. इसी प्रकार से आयुष्मान कार्ड एक घर में चार-चार हैं, इससे जनता को लाभ मिल रहा है.