बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले युवक पर मामूली बात पर दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मामले में दखल देने के आरोप में सरपंच समेत 2 और लोगों पर केस दर्ज किया है.
कचरा फेंकने के विवाद में दुष्कर्म
गांव में मासूम बालिका से झाड़ू लगाते समय कचरा फेंकने की बात को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपी ने बालिका के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने उसकी पत्नी के सामने बालिका के साथ दुष्कर्म किया. जिस समय यह घटना घटी पीड़िता के घर कोई और नहीं था. जब परिजन घर पहुंचे तो पीड़िता ने आप बीती सुनाई इसके बाद परिजनों ने शाहपुर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर में मासूम से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर रीवा में हैवानियत, आंगन में सो रही 9 साल की मासूम से दुष्कर्म, फिर बेरहमी से हत्या |
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुख्य आरोपी बबलू राम सिंह बारेला, अंतर रुमाल सिंह बारेला (सरपंच), रमाबाई रामसिंह बारेला, दीपाली बबलू बारेला के खिलाफ धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि "घटना की सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस ने पीड़ित बच्ची को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए खंडवा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है. इधर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है इसने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है."