ETV Bharat / state

'पाड़ों' की लड़ाई कराने वाले 9 लोगों के खिलाफ केस, खेल पर भीम आर्मी ने जताई थी आपत्ति

बुरहानपुर में शाहपुर थाना पुलिस ने पाड़ों की टक्कर कराने के आरोप में 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

case filed against 9 people
बुरहानपुर में पाड़ो में टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 8:10 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 9:48 PM IST

बुरहानपुर: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल 2 नवंबर को ईटीवी भारत ने गोवर्धन पूजा के बाद 'पाड़ों' (मवेशियों) की टक्कर वाली खबर चलाई थी. पारंपरिक पाड़ों की टक्कर पर भीम आर्मी ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया. कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने शाहपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिये. इसके बाद कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

आयोजककर्ता समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज

शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने मेला आयोजकों पर तुरंत बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. मुकदमा पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, मामले में जांच जारी है. जिन लोगों के मवेशी ने इस लड़ाई में भाग लिया है उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है.

मेला आयोजक समेत 9 के खिलाफ मामला दर्ज (ETV Bharat)

भीम आर्मी सेना ने जताई थी आपत्ति

शनिवार को शाहपुर में अमरावती नदी के तट पर मौजूद मैदान में 'पाड़ों' का दंगल आयोजित हुआ था. पुरानी परंपरा के अनुसार हर साल दिवाली के बाद पाड़ों की टक्कर कराई जाती है. इसमें पाड़ो को आपस में लड़ाया जाता है. हालांकि इस साल भीम आर्मी सेना ने इस पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आलोचना करते हुए आयोजकों के खिलाफ मुकदमा की मांग की थी, साथ ही इसे पशु क्रूरता में शामिल किया था.

ये भी पढ़ें

गोवर्धन पूजा के बाद पाड़ों की टक्कर, भीम आर्मी ने जताई आपत्ति

मोहन यादव ने की ग्वालियर में गोवर्धन पूजा, हाथियों की मौत पर कही ये बात

भीम आर्मी ने की थी कार्रवाई की मांग

शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि, ''शाहपुर में मेला कराया गया था, इस मेले में आयोजकों ने पाड़ों को आपस में लड़ाया. जो पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है. यह कृत्य जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया है. जिस के बाद पुलिस ने विभिन्न धारारों में आयोजित समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.''

बुरहानपुर: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल 2 नवंबर को ईटीवी भारत ने गोवर्धन पूजा के बाद 'पाड़ों' (मवेशियों) की टक्कर वाली खबर चलाई थी. पारंपरिक पाड़ों की टक्कर पर भीम आर्मी ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया. कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने शाहपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिये. इसके बाद कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

आयोजककर्ता समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज

शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने मेला आयोजकों पर तुरंत बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. मुकदमा पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, मामले में जांच जारी है. जिन लोगों के मवेशी ने इस लड़ाई में भाग लिया है उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है.

मेला आयोजक समेत 9 के खिलाफ मामला दर्ज (ETV Bharat)

भीम आर्मी सेना ने जताई थी आपत्ति

शनिवार को शाहपुर में अमरावती नदी के तट पर मौजूद मैदान में 'पाड़ों' का दंगल आयोजित हुआ था. पुरानी परंपरा के अनुसार हर साल दिवाली के बाद पाड़ों की टक्कर कराई जाती है. इसमें पाड़ो को आपस में लड़ाया जाता है. हालांकि इस साल भीम आर्मी सेना ने इस पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आलोचना करते हुए आयोजकों के खिलाफ मुकदमा की मांग की थी, साथ ही इसे पशु क्रूरता में शामिल किया था.

ये भी पढ़ें

गोवर्धन पूजा के बाद पाड़ों की टक्कर, भीम आर्मी ने जताई आपत्ति

मोहन यादव ने की ग्वालियर में गोवर्धन पूजा, हाथियों की मौत पर कही ये बात

भीम आर्मी ने की थी कार्रवाई की मांग

शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि, ''शाहपुर में मेला कराया गया था, इस मेले में आयोजकों ने पाड़ों को आपस में लड़ाया. जो पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है. यह कृत्य जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया है. जिस के बाद पुलिस ने विभिन्न धारारों में आयोजित समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.''

Last Updated : Nov 3, 2024, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.