ETV Bharat / state

बुरहानपुर में ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, विवादित पोस्टर मामले में कलेक्टर ने ठोंका जुर्माना - Burhanpur Controversial Poster Case

बुरहानपुर के एक गांव में शराब दुकान के बाहर लगे विवादित पोस्टर के मामले में कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई है. संबंधित ठेकेदार पर लाइसेंस की शर्तों के अनुसार 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

BURHANPUR CONTROVERSIAL POSTER CASE
विवादित पोस्टर मामले में कलेक्टर ने की कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 1:56 PM IST

बुरहानपुर: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल शाहपुर थाना क्षेत्र के नाचनखेड़ा रोड स्थित देसी विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान के पास एक अजीबो-गरीब पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में शराब ठेके को शिक्षा से जोड़ने का भद्दा मजाक का मामला सामने आया था. इस खबर को 22 जुलाई को ईटीवी भारत पर शीर्षक "दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', शराब दुकान के बाहर लगे पोस्टर, जानें कहां मिलेगी ट्रेनिंग" से प्रसारित किया गया था. इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत आबकारी विभाग को विवादित पोस्टर को हटाने के निर्देश दिए.

विवादित पोस्टर मामले में हुई कार्रवाई

आबकारी विभाग ने वृत अधिकारी भेजकर पोस्टर हटवाया और ठेकेदार को लाइसेंस उल्लंघन के तहत नोटिस जारी किया गया था. इस मामलें में कलेक्टर ने ठेकेदार को 10 हजार का जुर्माना लगाया है. बता दें कि इस विवादित पोस्टर पर कॉलेज के छात्रों सहित स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी. उनका कहना है कि युवा पीढ़ी इंग्लिश सीखने के लिए बेहतर कोचिंग की तलाश करती हैं. उनमें इंग्लिश सीखने की ललक रहती हैं. ऐसे में यह पोस्टर युवा पीढ़ी के लिए निराशाजनक है.

यहां पढ़ें...

'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', शराब दुकान के बाहर लगे पोस्टर, जानें कहां मिलेगी ट्रेनिंग

इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित पोस्टर, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR

ठेकेदार पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

जब यह मामला कलेक्टर भव्या मित्तल ने संज्ञान में पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. आबकारी अधिकारी ने वृत अधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराई और ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया, लेकिन ठेकेदार का जवाब संतोष जनक नहीं मिलने पर विभाग ने संबंधित ठेकेदार को लाइंसेंस शर्तों के उल्लंघन के तहत 10 हजार का जुर्माना ठोंका है.

बुरहानपुर: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल शाहपुर थाना क्षेत्र के नाचनखेड़ा रोड स्थित देसी विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान के पास एक अजीबो-गरीब पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में शराब ठेके को शिक्षा से जोड़ने का भद्दा मजाक का मामला सामने आया था. इस खबर को 22 जुलाई को ईटीवी भारत पर शीर्षक "दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', शराब दुकान के बाहर लगे पोस्टर, जानें कहां मिलेगी ट्रेनिंग" से प्रसारित किया गया था. इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत आबकारी विभाग को विवादित पोस्टर को हटाने के निर्देश दिए.

विवादित पोस्टर मामले में हुई कार्रवाई

आबकारी विभाग ने वृत अधिकारी भेजकर पोस्टर हटवाया और ठेकेदार को लाइसेंस उल्लंघन के तहत नोटिस जारी किया गया था. इस मामलें में कलेक्टर ने ठेकेदार को 10 हजार का जुर्माना लगाया है. बता दें कि इस विवादित पोस्टर पर कॉलेज के छात्रों सहित स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी. उनका कहना है कि युवा पीढ़ी इंग्लिश सीखने के लिए बेहतर कोचिंग की तलाश करती हैं. उनमें इंग्लिश सीखने की ललक रहती हैं. ऐसे में यह पोस्टर युवा पीढ़ी के लिए निराशाजनक है.

यहां पढ़ें...

'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें', शराब दुकान के बाहर लगे पोस्टर, जानें कहां मिलेगी ट्रेनिंग

इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित पोस्टर, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR

ठेकेदार पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

जब यह मामला कलेक्टर भव्या मित्तल ने संज्ञान में पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. आबकारी अधिकारी ने वृत अधिकारी को भेजकर मामले की जांच कराई और ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया, लेकिन ठेकेदार का जवाब संतोष जनक नहीं मिलने पर विभाग ने संबंधित ठेकेदार को लाइंसेंस शर्तों के उल्लंघन के तहत 10 हजार का जुर्माना ठोंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.