बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर जम्बू पानी क्षेत्र के अमरावती नदी में क्रेन मशीन गिर गई. दरअसल शाहपुर थाना क्षेत्र के जम्बू पानी मार्ग पर बेलउतार पुलिया के पास पुल का निमार्ण काम चल रहा है, इस काम में क्रेन मशीन लगाई गई है. अचानक क्रेन का संतुलन बिगड़ गया, इससे असंतुलित होकर क्रेन पुराने पुल से 20 फीट नीचे नदी में जा गिरी. गनीमत रही कि क्रेन मशीन गिरते वक्त चालक क्रेन से कूद गया, इससे चालक की जान बच गई. अन्यथा हादसे में जनहानि होने से इनकार नहीं किया जा सकता था.
पुलिया से नीचे गिरी क्रेन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नदी में पानी कम होने के चलते पानी का बहाव कम है, जिसकी वजह से क्रेन मशीन उठाने में कठिनाई नहीं हुई. हालांकि क्रेन मशीन में हल्का-फुल्का नुकसान पहुंचा है. बता दें कि खारी गांव से लेकर जम्बू पानी गांव तक पहुंच मार्ग का काम चल रहा है, इन गांवों के बीच पड़ने वाले पुलियाओं का निर्माण काम भी जारी है. सुदूर इलाका होने के चलते रास्ते उबड़-खाबड़ हैं, इससे आए दिन वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं. इसमें कई बार वाहन चालकों को चोट भी पहुंची है, इसको देखते हुए प्रशासन ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख ने भी निर्माण कार्य का जायजा लिया था, यात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने भी निर्माण एजेंसी को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे.
Also Read: सड़क हादसा: बारातियों से भरी कार बाइक से टकराकर पलटी, 16 लोग घायल - Betul Road Accident मंडला में अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, डूबे हुए युवकों को बाहर निकालने का प्रयास |
डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत
इधर, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. खजराना बाईपास पर अंधेरे के चलते युवक बाइक सहित डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में चोट आने के चलते उसकी मौत हो गई.