बुरहानपुर। शहर में जलावर्धन योजना और अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह-जगह सड़कें खोदी गई हैं. नगर निगम ने बारिश से पहले सड़कें दुरुस्त करने का दावा किया था. अब मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन नगर निगम अपने दावों पर खरा नहीं उतर पाया. ऐसे में पहली ही बारिश ने निगम के दावों की पोल खोल दी. दरअसल इन गड्ढों से राहगीरों को परेशानियां उठाना पड़ रही हैं. बावजूद इसके नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. रविवार को महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने सिंधी बस्ती स्थित सड़कों के गड्ढों में बेशर्म का झाड़ लगाकर अनूठा विरोध जताया है, जल्द गड्ढों की मरम्मत की मांग की है. BURHANPUR ROAD PROBLEM
नेशनल हाईवे पर हुए गड्ढे
बता दें कि, शहर से होकर गुजरने वाले इंदौर-इच्छापुर और मध्य प्रदेश महाराष्ट्र को जोड़ने वाले बुरहानपुर अंकलेश्वर नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसके मरम्मत की मांग को लेकर बारिश से पहले महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता भगत ने निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा था, इसमें उन्होंने बरसात के पहले गड्ढे भरने की मांग की थी, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके. लेकिन निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव व महापौर माधुरी पटेल ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते सड़कों पर गड्ढों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. अब महिला कांग्रेस ने सिंधी बस्ती चौराहे पर गड्ढों के अंदर बेशर्म का झाड़ लगाकर अधिकारियों और महापौर को कुंभकरणीय नींद से जगाने का प्रयास किया है.
कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
गौरतलब है कि, बारिश से पहले अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम आयुक्त व महापौर का ज्ञापन व लिखित शिकायत के माध्यम से ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था. लेकिन नगर निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. परिणामस्वरूप राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इन गड्ढों में पानी भर गया है, इससे कई वाहन गड्ढे से संतुलन बिगड़ रहा है. इससे लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने गड्ढे की मरम्मत कार्य कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई. अब महिला कांग्रेस ने मैदान में उतर कर गड्ढों के भराव पर ध्यान आकर्षित कराया है.