बूंदी. जिले में जलापूर्ति के लिए क्षेत्र वासियों के प्रदर्शन के दौरान जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट और राज कार्य में बाधा के मामले में कोतवाली पुलिस ने दर्ज मामले में नगर परिषद पार्षद देवराज गोचर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पार्षद पर पूर्व में 8 मुकदमे दर्ज हैं. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जिंदल के साथ हुई मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
ये था मामला : कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि 13 जुलाई को जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सिद्धार्थ जिन्दल ने कोतवाली थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को सुबह 10 बजे देवपुरा में देवराज गोचर के नेतृत्व में 40-50 महिला पुरुष जिला कलेक्टर के निवास पर ज्ञापन देने जा रहे थे, जिनको कॉलेज तिराहे पर प्रशासनिक अधिकारियों और जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता आदि की ओर से जलापूर्ति को 3 दिन में करवाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद सभी लोग अपने घर चले गए.
प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में परिवादी खुद अधिशासी अभियंता हरेंद्र किराड, सहायक अभियंता नवीन नागर के साथ देवपुरा क्षेत्र में जलापूर्ति को चेक करने गए. काला जी के चौक पर देवराज गोचर, दीपक उर्फ संदीप पुत्र सुरेन्द्र सिंह और अमरजीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह सहित अन्य ने उनके साथ लात घूसों से मारपीट की. साथ ही धमकी भी दी. मारपीट में उनके गर्दन, हाथ पर चोट आई. रिपोर्ट पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
इनको किया गिरफ्तार : कोतवाली पुलिस ने थाना अधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों की काफी तलाश की, लेकिन आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गए. पुलिस ने पार्षद देवराज गोचर, दीपक उर्फ संदीप पुत्र सुरेन्द्र सिंह और अमरजीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मुकदमें के अनुसंधान में सामने आया है कि देवराज गोचर पर पूर्व में भी कुल 8 मुकदमें दर्ज हैं. इनमें सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति का नुकसान प्रकरण मुख्य हैं. वहीं, देवराज गोचर ने पुलिस हिरासत में ही अन्न-जल त्यागकर आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है.